Search

धनबाद : झरिया में पटाखे की चिंगारी से दुकान की छत पर लगी आग, कोई क्षति नहीं

Jharia : झरिया (Jharia) मेन रोड स्थित जेडी कुमार मेडिकल दुकान की छत पर 12 फरवरी की देर रात अचानक आग लग गई. आग की लपटें देख लोगों में अफरातफरी मच गई. लोगों ने घटना की जानकारी झरिया थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी. थानेदार पंकज कुमार झा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. दमकल की दो गाड़ी भी तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त मार्ग से कुछ देर पहले ही शादी की बरात गुजरी थी, जिसमें आतिशबाजी हो रही थी. आतिशबाजी की चिंगारी छत पर गिरी, जिससे छत पर घास-पतवार में आग लग गई. आग की लपटों को देखकर आसपास के लोग सड़क पर पहुंच गए. मकान का दरवाजा बंद होने की वजह से दमकल विभाग के कर्मियों को नीचे से ही पानी का फवव्वारा छोड़कर आग को बुझाना पड़ा. दुकान को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है. लोगों ने बताया कि उक्त छत पर पहले एक होटल चलता था. होटल बंद होने के बाद छत का दरवाजा हमेशा बंद रहता था. साफ-सफाई नहीं होने की वजह से छत पर काफी मात्रा में घास उग आई थी और खर-पतवार की ढेर जमा हो गई थी. पटाखे की चिंगारी गिरते ही खर-पतवार में आग लग गई. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-coal-businessman-rajesh-fired-by-criminals-in-kendua-narrowly-escaped/">धनबाद

: केंदुआ में कोयला व्यवसायी राजेश पर अपराधियों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp