Dhanbad : झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की देर रात झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग डिनोबली मोड़ के समीप एक हार्डवेयर की दुकान मे अचानक आग लग गयी. आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी की हार्डवेयर दुकान से सटे फल दुकान भी इसकी चपेट में आ गया.
इसे भी पढ़ें –धनबाद में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत
2 घंटे के काफी मशक्कत के बाद आग में पाया गया काबू
स्थानीय लोगों ने आग लगने की लपटे देख घटना की जानकारी फायर विभाग और दुकान संचालक को दी. सूचना मिलने के लगभग आधे घंटे बाद फायर विभाग की गाड़ी घटनास्थल पहुँची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. लगभग 2 घण्टे कड़ी मशक्कत के बाद फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दुकान में रखी सारी सामान पूरी तरह जल कर खाक हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें –पलामू: कड़ाके की ठंड में कंबल से गरीबों को मिली राहत
आगजनी से लाखों के सामान जलकर राख
इस आगजनी को लेकर स्थानीय लोगो ने बताया कि आग इतनी भयावह थी कि इस आग की चपेट में आस पास के और भी कई दुकान आ जाते. जिससे बड़ी घटना भी घट सकती थी. लेकिन वक्त रहते फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. वही इस घटना को लेकर हार्डवेयर दुकान के संचालक सलीम एवं फल दुकान के संचालक मुन्ना ने बताया की इस आगजनी में लाखो रुपये का नुकसान हुआ है. और आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुट गयी है. जबकि दुकानदार बचे सामानों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान में पहुंचा रहे है.
इसे भी पढ़ें –राँची : DLSA सरकारी योजनाओं से आम लोगों को जोड़ने के लिये चलाएगा अभियान