: आदिवासी महिला की हत्या, कई टुकड़ों में बरामद हुआ शव [caption id="attachment_35111" align="aligncenter" width="600"]
alt="घर में लगी आग में सामान जलकर राख" width="600" height="400" /> घर में लगी आग में सामान जलकर राख[/caption]
गृह स्वामी की आपबीती
भुक्तभोगी ने बताया कि वे लोग नदी गए हुए थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि, उनके घर में आग लग गई है. और घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया है. जिसके बाद हम लोग दौड़े-दौड़े जब घर पहुंचे तो देखा कि, सभी सामान जलकर खाक हो गया है. घर में रखा सामान आग में जलकर राख हो गया है. लगभग दो से ढाई लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने के बाद सुनीता देवी का रो रोकर बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि जिंदगी भर की कमाई मिनटों में जलकर खाक हो गई है. उसे रोता देख स्थानीय ग्रामीण उसको ढांढस दे रहे थे. परंतु उसके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. पीड़ित अपनी मां के साथ इस घर में रहता है. इनके पिता का पूर्व में ही देहांत हो चुका है. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-women-made-aware-and-respected-through-street-plays/35063/">बोकारो:नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं को किया गया जागरूक और सम्मानित

Leave a Comment