Nirsa : ईसीएल मुगमा क्षेत्र की चोपड़ा कॉलोनी के समीप बिजली घर में 23 जनवरी की देर रात अचानक आग लग गई. अगलगी में बिजली घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची निरसा पुलिस एमपीएल के अग्निशमन विभाग को सूचित किया. दमकल कर्मियों के काफी प्रयास के बाद 24 जनवरी की सुबह आग पर काबू पाया जा सका.
लोगों ने बताया कि रात करीब दो बजे बिजली घर से अचानक आग की लपटें दिखाई दीं. लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बढ़ती ही जा रही थी. इसके बाद पुलिस को फोनकर घटना की जानकारी दी. एमपीएल की दमकल गाड़ी ने पहुंचकर रात में आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. काफी प्रयास के बाद मंगलवार की सुबह आग आग पर काबू पाया गया. अंदर जाकर देखने पर पता चला कि बिजली घर मे चोरों ने सेंधमारी कर ट्रांसफॉर्मर के क्वाइल व अन्य सामग्री ले भागे. आशंका है कि चोरों के भागने के क्रम में ही आग लग गई. कोलियरी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. ज्ञात हो कि मुगमा क्षेत्र में आए दिन ट्रांसफॉर्मर के क्वाइल व केबल चोरी की घटना घट रही हैं. मगर चोरी के बाद आग लगने की यह पहली घटना है. पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बाल विकास की महिला अनुबंध कर्मियों को 10 माह से वेतन नहीं, डीसी से गुहार
[wpse_comments_template]