Search

धनबाद : पुआल लदे ट्रक में लगी आग, जलकर हुआ खाक

Dhanbad : धनबाद जिले के निरसा के कुमारधुबी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बीती रात जीटी रोड में पुआल लदे एक ट्रक में अचानक आग लग गई.  आग लगने से हजारों रूपये का पुआल जलकर खाक हो गया. इसे भी पढ़ें - शेयर">https://lagatar.in/stock-market-opens-with-gains-sensex-rises-300-points-nifty-crosses-15-thousand/34932/">शेयर

बाजार बढ़त के साथ खुला , सेंसेक्स 300 अंक मजबूत, निफ्टी 15 हजार के पार

दमकल ने आग पर पाया काबू

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग और पास के कुमारधुबी ओपी को दी. घटना की जानकारी मिलते ही फायर विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आनन फानन में आग पर काबू पाने की प्रक्रिया में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद दमकल ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बिचाली लदा ट्रक जल कर खाक हो चुका था. इसे भी पढ़ें -गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-direct-collision-in-truck-and-auto-one-killed-four-injured/34918/">गिरिडीह

: ट्रक और ऑटो में सीधी टक्कर, एक की मौत, चार घायल

पुलिस मामले की कर रही जांच 

फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.आग कैसे लगा या किसने लगाया इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. वही ट्रक में लगी आग को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. इसे भी पढ़ें -एडिटर्स">https://lagatar.in/editors-guild-said-new-digital-media-rules-against-freedom-of-press-government-withdraw/34924/">एडिटर्स

गिल्ड ने कहा, नये डिजिटल मीडिया नियम प्रेस की आजादी के खिलाफ, वापस ले सरकार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp