Dhanbad : धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टील गेट के समीप सब्जी मंडी में बीती रात अचानक आग लग गई. जिसमें लगभग करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो गई.
मंडी में भयावह आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय थाना और फायर विभाग को दी. सूचना मिलते ही फायर विभाग की गाड़ियां और सरायढेला थाना दल- बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. और आग बुझाने की प्रक्रिया में जुट गए.
इसे भी पढ़ें – नंदीग्राम में हाई प्रोफाईल मुकाबला : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ममता बनर्जी और अमित शाह का रोड शो
60 से 70 दुकान जलने की आशंका
घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन तब तक इस आग में लगभग 60 से 70 दुकानें जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी थी. जिसमें लगभग करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है.
होली के कारण कई दुकाने बंद थी
घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार की मानें तो होली के कारण सभी दुकानें बंद थी. जिसके कारण कुछ शरारती तत्व के लोगों ने दुकान में आग लगा दी. उन्होंने यह भी बताया कि मंडी के पास ही दारू की दुकान है. जो होली के कारण बंद थी. ऐसा प्रतीत होता है कि शरारती तत्व के लोगों को शराब नहीं मिलने के कारण दुकान में आग लगा दी होगी.
पीड़ित दुकानदारों ने यह भी कहा कि इस आग में सारी पूंजी जलकर खाक हो गई है.अब समझ में नहीं आ रहा है कि फिर से किस तरह दुकान को सुचारू रूप से चलाऊ.
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने उड़ाई कोविड गाइडलाइन की धज्जियां, बीजेपी ने कहा FIR हो
पुलिस ने कई गैस सिलेंडर बरामद किये है
वही स्थानीय लोगों ने घटना के संबन्ध में बताया कि मंडी में गैस रिफिलिंग का काम किया जाता था. गैस रिफलिंग करने के दौरान ही गैस लीक हुई होगी और अचानक आग लग गई . जिसमें दर्जनों दुकानें आग की चपेट में आ गई और सभी दुकानें जलकर पूरी तरह खाक हो गई . वहीं पुलिस ने मौके से सरायढेला पुलिस ने घटना स्थल से 14 छोटा सिलेंडर ओर 6 बड़ा सिलेंडर बरामद किया है
मौके से हत्यार बरामद
उन्होंने यह भी कहा कि वक्त रहते फायर विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी. वही मंगलवार को धनबाद विधायक राज सिन्हा और धनबाद सीओ घटना स्थल पहुंच कर घटना का जायजा लिया और पीड़ित दुकानदारों को आश्वासन दिया है. वहीं सरायढेला पुलिस ने घटना स्थल से जांच के दौरान एक हत्यार बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस आग लगने का कारणों का पता लगाने में जुट गई है .
मधुपुर उपचुनाव : बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने किया नामांकन, कहा- जीतेंगे जरूर