Search

धनबाद: कोलियरी क्षेत्रों में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनियों में हो रही गोलीबारी व बमबाजी

Ranchi : जिले के कोलियरी क्षेत्रों में संचालित हो रही आउटसोर्सिंग कंपनियों में लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

 गोलीबारी व बमबाजी की घटना हो रही है. आउटसोर्सिंग कंपनियों से लेवी वसूलने के अपराधियों के द्वारा गोलीबारी और बमबाजी करके दहशत पैदा का करने का काम किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, साल 2021 में अबतक आठ आउटसोर्सिंग कंपनियों में बमबाजी व फायरिंग की 13 घटनाएं हो चुकी हैं. इसे भी पढ़ें -25">https://lagatar.in/search-operation-underway-since-night-after-25-lakh-prize-naxalites-were-reported-to-have-come-to-guwa-area-with-armed-squad-of-mochu/">25

लाख के इनामी नक्सली मोछू के हथियारबंद दस्ता के साथ गुवा क्षेत्र में आने की सूचना के बाद रात से चल रहा सर्च ऑपरेशन

इन आउटसोर्सिंग कंपनियों में बमबाजी व गोलीबारी की घटना हुई है

इस साल धनबाद में कोलियरी क्षेत्रों में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनियों में बमबाजी व फायरिंग हुई है. जिनमें,डेको आउटसोर्सिंग, हिलटॉप आउटसोर्सिंग, संजय उद्योग आउटसोर्सिंग, यूसीसी-बीएलए आउटसोर्सिंग, बीजीआर आउटसोर्सिंग, आरके आउटसोर्सिंग, साकार मास आउटसोर्सिंग, राम अवतार आउटसोर्सिंग, अम्बे माइनिंग आउटसोर्सिंग शामिल है.

हाल के महीनों में हुई ये घटनाएं

30 अगस्त: धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत चैतुडीह में संचालित डेको केजरीवाल आउटसोर्सिंग कार्यस्थल पर पुलिस की मौजूदगी में बमबाजी की गई. दो बम कार्यस्थल पर विस्फोट किया गया था. 28 अगस्त: धनबाद के गोन्दुडीह ओपी क्षेत्र में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक संतोष यादव पर बम से हमला किया. 22 अगस्त: धनबाद घटना लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी में रामावतार आउटसोर्सिंग कंपनी के भूमि पूजन समारोह के दौरान गोली चली थी. 4 अगस्त: धनबाद में अंबे माइनिंग के उत्पादन स्थल पर हरवे हथियारों से लैस अपराधियों ने धावा बोल सुपरवाइजर विमान चटर्जी पर हमला कर दिया. एक वोल्वो डंपर का शीशा भी तोड़ दिया. 24 अप्रैल: डेको प्रबंधक व सुदामडीह रिवर साइड निवासी मधुसूदन सिंह उर्फ मधु सिंह के घर पर मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने बम और गोलियों से हमला किया, हमले में मधुसूदन बाल-बाल बच गए थे. 9 दिसंबर 2020: धनबाद के जोगता थाना क्षेत्र के पास मां अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड के जीएम राणा चौधरी की गाड़ी पर दो अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इसे भी पढ़ें –बिग">https://lagatar.in/siddharth-shukla-winner-of-bigg-boss-13-passes-away-wave-of-mourning-in-bollywood-and-tv-industry/">बिग

बॉस-13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला का निधन , बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर 
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp