Search

धनबाद: अपराधकर्मियों ने की फायरिंग, चिकित्सक घायल, मामला दर्ज

Dhanbad: एसएनएमएमसीएच धनबाद के वरीय हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विजय प्रताप सिन्हा को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी. गोली उनके गर्दन में लगी. घटना गुरुवार रात की है. जानकारी के अनुसार गोविंदपुर-धनबाद रोड आमाघाटा रिलायंस पेट्रोल पंप के पास अज्ञात अपराधकर्मियों ने फायरिंग की, जो उनके गर्दन में लगी. वे गोविंदपुर-टुंडी रोड स्थित पूजा मेडिकल से सरायढेला स्थित अपने घर शांति कॉलोनी जा रहे थे. गाड़ी उनका ड्राइवर बबलू अंसारी चला रहा था. इसमें कार का शीशा चूर हो गया. बॉडी में भी छेद हो गया है. इसे भी पढ़ें-   अमेरिकी">https://lagatar.in/us-report-pakistans-dual-character-mumbai-attacks-mastermind-jaish-e-mohammed-chief-masood-azhar-roaming-around/">अमेरिकी

रिपोर्ट : पाकिस्‍तान का दोहरा चरित्र, मुंबई हमलों का मास्‍टरमाइंड जैश-ए-मोहम्‍मद का सरगना मसूद अजहर छुट्टा घूम रहा        

उन्हें लगा कि मोबाइल ब्लास्ट कर गया है

बताया जाता है कि गोली की आवाज का उन्हें पहले आभास नहीं हुआ. उन्हें लगा कि उनका मोबाइल ब्लास्ट कर गया है. जब उन्होंने ध्यान दिया तो देखा कि गाड़ी का शीशा चूर हो गया है. चदरा में छेद हो गया है और उनके गले से खून बह रहा है. उन्होंने तुरंत अपने परिचितों से संपर्क किया और जोड़ाफाटक रोड स्थित शक्ति नर्सिंग होम में भर्ती हो गये. डॉ विजय प्रताप सिन्हा ने कहा है कि पूजा मेडिकल से वह शाम में निकले थे. रिलायंस पेट्रोल पंप के पास उनके साथ जब यह घटना हुई तब 7 बज रहा था. उन्होंने कहा कि उन्हें लक्षित कर अपराधकर्मियों ने उन पर गोली चलाई है. उनके आवेदन पर गोविंदपुर थाने में अपराधकर्मियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई. इसे भी पढ़ें- किसान">https://lagatar.in/farmer-leader-gurnam-singh-chaduni-will-form-a-political-party-press-conference-tomorrow-seeds-of-split-in-united-kisan-morcha/">किसान

नेता गुरनाम सिंह चढूनी राजनीतिक पार्टी बनायेंगे! कल प्रेस कॉन्फ्रेंस, संयुक्त किसान मोर्चा में फूट के बीज पड़े
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp