Dhanbad : जिले में कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है. यह घटना ईस्ट बसूरिया ओपी क्षेत्र के बीसीसीएल के गोंदुडीह कोल डंप में हुई हैं. जहां दो गुटों के बीच पहले मारपीट हुई, उसके बाद फायरिंग की गयी.
फायरिंग की घटना में ईस्ट बसुरिया कोल डंप पासवान धौड़ा निवासी ललन पासवान को गोली लगी है. जख्मी अवस्था में उसे एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात 25 से 30 की संख्या में लोग कोल डंप पहुंचे और ट्रक में अवैध तरीके से कोयला लोड करने के लिए दबाव बनाने लगे.
जिस पर दूसरे पक्ष ने कहा कि टोकरी से कोयला लोड करते हैं, हमें इन सब चीजों से कोई मतलब नहीं है. इसके बाद मौके पर पहुंचे लोग उनके साथ मारपीट करने लगे.
मौका देखकर भागने की कोशिश की तो उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग करते हुए वे ईस्ट बांसुरिया हनुमान मंदिर तक पहुंच गये. इस गोलीबारी में ललन पासवान को गोली लगी.