Dhanbad: धनबाद (
Dhanbad) झरिया थाना क्षेत्र के चोथाई कुल्ही धर्मनगर में शुक्रवार 17 जून की देर रात चार- पांच अपराधियों ने एक घर में घुसकर छिनतई और लूटपाट की. अपराधियों ने महिला पर फायरिंग की, हालांकि गोली घर के पलंग में जा लगी और वह बाल बाल बच गई. इसके बाद अपराधी फरार हो गए. घटना देर रात लगभग एक बजे की बताई जा रही है. अचानक गोली चलने की आवाज से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. चोथाई कुल्ही धर्मनगर के सुनील प्रसाद कपड़ा फेरी का काम करते हैं. उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी ने बताया कि चार से पांच की संख्या में कुछ लोगों ने रात को दरवाजा खटखटाया. वह नीचे तल्ले में सो रही थी, जबकि घर के अन्य सदस्य ऊपरी तल्ले पर सो रहे थे. दरवाजा खोलते ही अपराधियों ने कपड़े से उनका मुंह दबा दिया और मारपीट की, जिससे वह बेसुध हो गई. इसके बाद अपराधी गले की चेन, कान की बाली और आलमारी के लॉकर से सामान समेत तीन हजार नकद भी निकाल लिए. जब हल्ला मचाना चाहा तो गोली चला दी, जो किस्मत से उनके पलंग पर जा लगी. [caption id="attachment_334952" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/CHORI-M-300x123.jpeg"
alt="" width="300" height="123" />
लूटपाट के बाद घर में बिखरा सामान[/caption] गोली की आवाज सुनते ही घर वाले उठ गए जिसके बाद सभी अपराधी भाग खड़े हुए. लक्ष्मी देवी ने बताया कि वह कुछ अपराधियों को पहचानती है, जो स्थानीय हैं. घायल लक्ष्मी देवी को परिजनों ने झरिया के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया. घटना की सूचना झरिया पुलिस की दी गई. झरिया थाना प्रभारी पंकज झा ने दूरभाष पर बताया कि प्रथम दृष्टि से आपसी विवाद का मामला लग रहा है. फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता. जांच पड़ताल के बाद ही मामला साफ हो पाएगा. यह भी पढ़ें :
धनबाद">https://lagatar.in/the-youth-of-dhanbad-created-a-ruckus-against-the-agneepath-scheme-for-the-second-day-road-jam/">धनबाद के युवाओं ने दूसरे दिन भी अग्निपथ योजना के विरोध में किया हंगामा, सड़क जाम [wpse_comments_template]
">https://lagatar.in/the-youth-of-dhanbad-created-a-ruckus-against-the-agneepath-scheme-for-the-second-day-road-jam/">
Leave a Comment