Search

धनबाद: बैंक मोड़ के शोरूम में दिनदहाड़े फायरिंग, बाल-बाल बचा दुकानदार

Dhanbad: बैंक मोड़ स्थित न्यू मार्केट में गुल मोहम्मद के टायर शोरूम में सोमवार, 28 मार्च की दोपहर अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली चलाई गई. इसमें गुल मोहम्मद के भाई और स्टाफ बाल बाल बच गए. गोली दुकान के शीशे को तोड़ते हुए उनके भाई के कान के समीप से निकली. अपाची बाइक पर आए हमलावर : सूचना मिलते ही बैंक मोड पुलिस और एसपी {लॉ एंड ऑर्डर} ने घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल की है. गोली चलने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. CCTV फुटेज में अपाची बाइक पर सवार दो युवक दिखे हैं. बाइक चला रहा युवक बाइक पर ही बैठा रहा जबकि पीछे बैठा युवक बाइक से उतरा और गोली चलाई. फिर दोनों बाइक पर बैठकर भाग गए. गोली चलने के समय टायर के शोरूम संचालक गुल मोहम्मद दुकान में नहीं थे. उन्होंने कहा कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है. गोली किसने और किस नीयत से चलाई, यह जांच का विषय है एसपी ने कहा- जांच कर रहे : एसपी मनोज स्वर्गियरी ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद वे लोग घटनास्थल पर गए और जायजा लिया. मोटरसाइकिल से दो युवक आए थे . एक युवक ने बाइक से उतरकर गोली चलाई और भाग गया. घटना को लेकर दुकान संचालक से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की तलाश की जा रही है. हमले के पीछे जमीन :  शोरूम संचालक गुल मोहम्मद वासेपुर के  रहने वाले हैं. वे जमीन कारोबार से भी जुड़े हैं . कहा जा रहा है कि जमीन कारोबार के सिलसिले में ही गोली चली है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp