Search

धनबाद : झरिया में ब्लास्टिंग का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर फायरिंग, पथराव में 5 घायल

 एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग का मामला, घायलों का अस्पताल में इलाज

Jharia : झरिया के घनुडीह ओपी क्षेत्र के कुजामा स्थित एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी में सोमवार की दोपहर गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई.  बताया गया कि कंपनी में ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर उड़कर बस्ती के घरों में जा गिरा. ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग पहुंचकर प्रबंधक को मामले की जानकारी दी और ब्लास्टिंग रोकने को कहा. ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी के प्रबंधक एलबी सिंह व कुंभनाथ सिंह के दर्जनों गुर्गों ने भीड़ को देख करीब छह राउंड हवाई फायरिंग कर दी, जिससे ग्रामीणों में भगदड़ मच गई. उनलोगों ने ग्रामीणों पर लाठी-डंडे से वार कर पत्थरबाजी शुरू कर दी. पथराव में चार-पांच ग्रामीण घायल हो गए. बस्ती में रहने वाला जागो भुइयां उर्फ जगदीश भुइयां चोट लगने से बेहोश होकर गिर गया. ग्रामीण उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद ले गए. इधर, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग को मोहरीबांध के पास टायर जलाकर जाम कर दिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरने पर बैठ गए.  सूचना मिलते ही धनबाद के डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, डीएसपी सिंदरी, घनुडीह ओपी, झरिया थाना, तीसरा थाना समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच और स्थिति नियंत्रित करने में जुट गई.

घायल बोला- प्रबंधक के बॉडीगार्ड व गुंडों ने चलाई गोली

घटना में गंभीर रूप से घायल जागो भुइयां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कंपनी के प्रबंधक एलबी सिंह के बॉडीगार्ड व गुंडों ने फायरिंग शुरू कर दी. 5 से 6 राउंड फायरिंग की गई. इसके बाद ग्रामीणों पर लाठी-डंडे हमला कर दिया गया. पथराव भी हुआ, जिसमें वह घायल होकर बेहोश हो गया. अन्य घायलों में पिंटू भुइयां, सोनी देवी और अन्य दो महिलाएं शामिल हैं.

ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठीं झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह

घटना की सूचना मिलते ही झरिया से कांग्रेस विधायक पूर्णिमा सिंह घटना स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गईं. पूर्णिमा सिंह ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. कहा कि उसके बाद ही धरना समाप्त होगा.

गरीब ग्रामीणों पर हमला बर्दाश्त नहीं, दोषियों को गिरफ्तार करें : ढुल्लू महतो

धनबाद के नवनिर्वाचित सांसद ढुल्लू महतो भी मोहरीबांध में धरना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिले. उन्होंने कहा कि दलित व गरीब ग्रामीणों पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. यहां किसकी गुंडागर्दी चल रही है, इसे सभी देख रहे हैं. यदि आरोपी जल्द गिरफ्तार नहीं किए गए, इसका मतलब होगा कि इन गुंडो को सत्ता पक्ष और प्रशासन का समर्थन प्राप्त है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dvc-should-give-rs-15-lakh-compensation-to-displaced-people-in-lieu-of-jobs-2-news-from-maithon-including-vasudev-ii/">धनबाद

: विस्थापितों को नौकरी के बदले 15 लाख मुआवजा दे डीवीसी- वासुदेव II समेत मैथन की 2 खबरें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp