जिले के बरोरा थाना क्षेत्र के गणेशपुर में 9 अक्टूबर की देर रात दो गुटों में मारपीट व फायरिंग हुई. गोली लगने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में बाघमारा के रथटांड़ का रहने वाला विशु चटर्जी (25 वर्ष) व बरोरा का विक्की सोनार (26 वर्ष) शामिल है. दोनों को इलाज के लिए धनबाद के असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. विशु के शरीर में गोली फंसी हुई है. डॉक्टर ऑपरेशन कर गोली निकालने की तैयारी कर रहे थे. कत्तरास के अंचल इंस्पेक्टर भिखारी राम ने बताया कि इस मामले में 5 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. विवाद लोहे के अवैध कारोबार में रंगदारी उगाही को लेकर हुआ. विशु चटर्जी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस घटना के बारे में कुछ बताने से परहेज कर रही है. सिर्फ इतना ही कहा कि गोली लगने से जख्मी दोनों युवकों का इलाज धनबाद में चल रहा है.
कोलियरियों में गाड़ियों से करते हैं लोहा की चोरी
बताया जाता है कि रविवार की देर रात बाघमारा के विराजपुर में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसकी प्रतिक्रिया में यह घटना घटी. इसमें शामिल एक पक्ष कोलियरी क्षेत्र से रात के अंधेरे में गाडि़यों से लोहा काटकर चोरी करता है. दूसरे गुट के लोग इसके एवज में रंगदारी मांग रहे थे. घायलों के परिजनों का कहना है कि विशु और विक्की जामताड़ा से आने के क्रम में सड़क पर लूटपाट के दौरान लुटेरों की गोली से जख्मी हुए हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-idu-ansari-becomes-balliapur-block-congress-president/">धनबाद: ईदु अंसारी बने बलियापुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष [wpse_comments_template]

Leave a Comment