Search

धनबाद : कुसुंडा कोल डंप में वर्चस्व को लेकर फायरिंग

Dhanbad :  केंदुआडीह थाना क्षेत्र में बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया 6 नयाडीह कुसुंडा कोल डंप में वर्चस्व और रंगदारी को लेकर गोलीबारी हुई है. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सूचना मिलने पर केन्दुआडीह थाना प्रभारी विनोद उरांव दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और दोनों ओर से बने तनाव की स्थिति को संभाला. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है. [caption id="attachment_250528" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/tanav-300x165.jpeg"

alt="" width="300" height="165" /> फायरिंग के बाद डरे-सहमे लोग[/caption] घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक मजदूर संगठन के लोग अपनी मांगों को लेकर कोल डंप के समीप अनिश्चितकालीन धरना दे रहे थे, तभी लोकल सेल के मजदूरों ने धरना दे रहे लोगों से वार्ता करना चाहा. तभी फायरिंग की गई. फायरिंग से कोल डंप परिसर में अफरा तफरी मंच गई. वही कोल डंप में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और मजदूरों में भय का माहौल है. केन्दुआडीह पुलिस घटनास्थल से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. यह भी पढ़ें :  सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-attack-of-anti-social-elements-on-the-workers-of-hurl-under-construction/">सिंदरी

: निर्माणाधीन हर्ल के मजदूरों पर असामाजिक तत्वों का हमला [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/sindri-attack-of-anti-social-elements-on-the-workers-of-hurl-under-construction/">

     

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp