DHANBAD: धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा परियोजना मार्ग में मंगलवार 14 दिसंबर को हाइवा से कोयला उतारने के दौरान एमपीएल ट्रांसपोर्टर के गुर्गे और कोयला चोरों के बीच भिड़ंत हो गई. दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. एक राउंड फायरिंग भी हुई. सूचना पाकर धनसार पुलिस दो घंटे बाद घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने गोली का एक खोखा भी बरामद किया है. दोनों पक्षों ने धनसार थाना में एक दूसरे के खिलाफ मारपीट और फायरिंग करने का आरोप लगाया है.
लोग कहते हैं मारपीट हुई, गोली नहीं चली
घटनास्थल के समीप की बस्ती धनसार मुंडा बस्ती के लोगों का कहना है कि यहां मारपीट हुई है, पर गोली नहीं चली है. धनसार पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.बताया जाता है कि धनसार सीएचपी के समीप दर्जनों कोयला चोर हाइवा से कोयला उतारते हैं. इसी बीच ट्रांसपोर्टर के मुंशी गुड्डु उर्फ शमसाद खान, सूरज सिंह सहित पांच लोग लाठी डंडा लेकर वहां पहुंच गए. सभी लोग लोगों को गाली गलौज करते हुए कोयला उतारने से रोकने लगे. इसी बीच गुड्डू और सूरज की हाथापाई संजय यादव से हो गई. देखते ही देखते दोनों ओर से जमकर मारपीट होने लगी. कोयला चोरी से ही होता है गुजारा
बताया जाता है कि इस मार्ग में कई वर्ष से दर्जनों परिवार हाइवा से कोयला चोरी कर अपनी जीविका चलाते हैं. पर हाल के इन दिनों में यहां से एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुई है. इस ट्रांसपोर्टर के गुर्गे कोयला चोरी रोकना चाहते हैं. यही बात कोयला उतारने वालों को नागवार लग रही है. उन लोगों का कहना है कि कोयला उतार कर ही अपने बच्चों का भरन पोषण करते हैं। इसी पर मंगलवार को मारपीट हुई है. महिला ने लगाया छेड़खानी का आरोप
दोनों पक्षों ने धनसार थाना में अलग अलग शिकायत की है. एक पक्ष की महावीर स्थान झा कॉलोनी निवासी आरती देवी ने सूरज सिंह सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ थाना में शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि वह शौच के लिए जा रही थी, तभी अनुग्रह नगर धनसार टाड़ी के सूरज सिंह सहित दो अन्य लोग उसे छेड़ते हुए पकड़कर जंगल की ओर ले जाने लगे. शोर मचाने पर जब लोग जुटे तो सूरज के दो साथियों ने पिस्टल निकाल हवाई फायरिंग की और फरार हो गए. 50 हजार रंगदारी मांगी, गोली चलाई
दूसरे पक्ष के एमपीएल ट्रांसपोर्ट के मुंशी शमसाद अहमद खान ने बुधन मंडल, संजय यादव और कारू यादव के खिलाफ पचास हजार रंगदारी मांगने और गोली चलाने का आरोप लगाया है. आरोप है कि वे लोग विश्वकर्मा परियोजना डिस्पैच के पास बैठे थे. तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और कहा कि एमपीएल चलाने के एवज में पचास हजार की रंगदारी देनी होगी. नहीं देने पर मारपीट करने लगे. विरोध करने पर गोली चलाते हुए भाग गए. धंधे में खलल डालने का नतीजा
इस मारपीट को लेकर क्षेत्र में चर्चा है कि रात के अंधेरे में एमपीएल ट्रांसपोर्ट की आड़ में हाइवा से कोयला टपाने का गोरखधंधा चल रहा है. इस कार्य में हाइवा से कोयला उतारने वाले रोड़ा बन रहे हैं. इस काम में लगे लोग नहीं चाहते हैं कि रात में कोयला उतारनेवाले उनके धंधे में खलल डाले. मालूम हो कि इस परियोजना से दो माह के अंदर एमपीएल की आड़ में हाइवा से कोयला टपाने का खुलासा हो चुका है. इस खुलासे का ठीकरा धंधेबाज हाइवा से कोयला चोरी करने वालों पर फोड़ते हैं. छानबीन के बाद कार्रवाई : थाना प्रभारी
धनसार थाना प्रभारी राज कपूर ने कहा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट और गोली चलाने की शिकायत की है. घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है. छानबीन के बाद कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें : बोकारो में फिर मिले कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज [wpse_comments_template]
Leave a Comment