Search

धनबाद: मत्स्य विभाग ने जलछाजन में नियुक्ति की तिथि बढ़ाई, अब 23 जून को होगी बहाली

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) मत्स्य विभाग ने जलछाजन वैकेंसी की तिथि 3 दिनों के लिए आगे बढ़ा दी है. जानकारी देते हुए जिला मत्स्य पदाधिकारी मुजाहिद अंसारी ने बताया कि जलछाजन परियोजना केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त योजना है. इस परियोजना के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन को लेकर अनुबंधन पर 4 सदस्यों की नियुक्ति 20 जून को करनी थी. परंतु अपरिहार्य कारणों से उसे स्थगित कर नई तिथि 23 जून तय की गई है. उन्होंने बताया कि जलछाजन के लिए पहाड़ी क्षेत्र का चयन किया जाता है, जिसमें बारिश से मिट्टी और पानी दोनों का क्षरण होता है. वही बरसात के पानी के बहाव को रोकने या कम करने के लिए जलछाजन परियोजना अंतर्गत तालाब, डोभा, मेढ़बंदी, जल सोखता, ट्रेंच-सह-मेढ़ निर्माण किया जाता है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-120-buses-canceled-on-june-19-on-the-announcement-of-jharkhand-bandh/">धनबाद

: झारखंड बंद के एलान पर 19 जून को 120 बसें रद्द [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp