Search

धनबाद: मत्स्य विभाग ने सहकारी समितियों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

Dhanbad :  धनबाद ( Dhanbad) एनसीडीसी ( नेशनल को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट कारपोरेशन ) और मत्स्य विभाग ने 14 जून मंगलवार को हीरापुर के तेलीपाड़ा स्थित फीड फैक्ट्री में मत्स्य सहकारी समितियों के साथ बैठक की. बैठक में मत्स्य विभाग के पदाधिकारी मुजाहिद अंसारी और एनसीडीसी के उपनिदेशक नागेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे. बैठक में समितियों के सदस्यों को मुख्यतः 2 योजनाओं PMSY तथा FFPO  की जानकारी दी गई. उन्हें बताया गया कि मत्स्य किसान इन योजनाओं का लाभ कैसे ले सकते हैं और अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं. एनसीडीसी के उप निदेशक नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बैठक का उद्देश्य सरकार की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं को मत्स्य सहकारी समितियों के साथ साझा कर उन्हें बताना है कि उसका लाभ किसान कैसे लें और कैसे अपनी आय दोगुनी करें. उन्होंने बताया कि बैठक में सरकार की दोनों योजनाओं के बारे में समितियों को विस्तार से बताया गया. मत्स्य पदाधिकारी मुजाहिद अंसारी ने भी कहा कि एजेंसी के साथ बैठक में मत्स्य सहकारी समितियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उन्हें एजेंसी तथा विभाग द्वारा तमाम योजनाओं की पूर्ण जानकारी दी जा रही है, ताकि वह योजना पर काम कर सकें. उन्होंने कहा कि एक बड़ा संगठन तैयार करने की कोशिश की जा रही है, ताकि बड़े पैमाने पर मछली उत्पादन किया जा सके. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mla-dhullu-mahtos-favorite-candidate-will-be-zip-president-and-vice-president/">धनबाद

: विधायक ढुल्लू महतो के चहेते उम्मीदवार ही होंगे  जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ! [wpse_comments_template]        

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp