धनबाद: धीवर समाज ने माता रोहिणी की पूजा कर मांगी विषैले जीव-जंतु से सुरक्षा
Nirsa : निरसा (Nirsa) पंचेत के बांदा बस्ती में शनिवार 28 मई की रात धीवर समाज ने धूमधाम से माता रोहिणी (मनसा) की पूजा की. रविवार को बलि दी गई. समाज के बबलू धीवर का कहना है कि करीब 200 वर्षों से यहां माता रोहिणी की पूजा ज्येष्ठ मास के रोहिणी में की जाती रही है. मनोज धीवर का कहना है कि माता रोहिणी मां मनसा का ही एक रूप है. यह पूजा ऐसे तो सभी लोग करते हैं, लेकिन धीवर (केवट) मछुआरा समाज के लिये विशेष मायने रखती है. मान्यता है कि देवी की पूजा करने से मछलियां पकड़ने के दौरान किसी विषैले जीव जंतु से खतरा नहीं होता. कहा कि पूरे धनबाद जिला में रोहिणी माता की पूजा सिर्फ पंचेत एवं तोपचांची में होती है. पूजा के सफल आयोजन में मागा राम धीवर, उमा पद धीवर, बबलु धीवर,जलधर धीवर, रघुनाथ धीवर, गौतम धीवर, उज्ज्वल धीवर आदि का योगदान रहा. [wpse_comments_template]

Leave a Comment