Search

धनबाद : निरसा में चाल धंसने से पांच मरे, डीसी का दावा

Dhanbad:  डीसी संदीप सिंह ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि एक फरवरी को ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के कापासारा तथा भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के चांच विक्टोरिया (सीवी) एरिया की दहीबाड़ी कोलियरी में कोई दुर्घटना नहीं हुई है. इसकी लिखित जानकारी ईसीएल के महाप्रबंधक तथा बीसीसीएल के सीएमडी ने जिला प्रशासन को दी है. घटना सिर्फ ईसीएल के मुगमा क्षेत्र के गोपीनाथपुर कोलियरी में हुई है. मंगलवार को अलसुबह कोयला चुनने के क्रम में चार महिला व एक पुरुष की मृत्यु हुई है. यानी सिर्फ पांच की मौत हुई है . ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एसआईटी  : उन्होंने कहा कि डीजीएमएस की टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली गई है. उपायुक्त ने कहा कि घटना की जांच के लिए ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. जांच के क्रम में संगठित तरीके से अवैध माइनिंग के साक्ष्य प्राप्त होंगे तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर, चार्जशीट दायर कर जेल भेजा जाएगा. कोल कंपनियों को भी डीजीएमएस के गाइड लाइन के अनुसार काम करने तथा असुरक्षित क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. जबरन असुरक्षित क्षेत्र में प्रवेश करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का भी निर्देश दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन को भी सूचित करें, जिले से भी पुलिस बल भी उपलब्ध कराया जाएगा. परिजनों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं : उन्होंने घटना में हताहत होने वालों के परिजनों के विरुद्ध किसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई नहीं करने की बात कही. पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन द्वारा हर सहायता दी जाएगी. साथ ही लोगों से असुरक्षित स्थान पर नहीं जाने की अपील की. बातचीत के समय एसएसपी संजीव कुमार, ग्रामीण एसपी रेष्मा रमेशन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, डीजीएमएस के निदेशक (माइंस सेफ्टी) मुकेश कुमार सिन्हा उपस्थित थे. यह भी पढें : धनबाद">https://lagatar.in/schools-will-open-in-dhanbad-from-february-4/">धनबाद

में 4 फरवरी से खुलेंगे स्कूल   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp