Search

धनबाद : पांच शिक्षकों को मिलेगा जिला स्तरीय शिक्षक पुरस्कार, उपायुक्त करेंगे सम्मानित

Dhanbad : शिक्षक दिवस पर धनबाद के पांच शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. उपायुक्त शिक्षकों को जिला स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. शिक्षक पुरस्कार के लिये कुल 16 आवेदन विभाग को मिले थे. जिसमें प्रारंभिक विद्यालयों से 12 तथा माध्यमिक विद्यालय से चार शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आवेदन जमा किये थे. उपायुक्त स्तर पर हुई बैठक में पांच शिक्षकों का चयन सर्वोच्च प्राप्तांक के आधार पर किया गया है. इनमें से एक शिक्षक का चयन राज्य स्तर के लिए किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -">https://lagatar.in/chinese-army-exercises-occupation-of-himalayan-peak-heavy-artillery-fire/143048/">

 चीन की सेना ने किया हिमालय की चोटी पर कब्‍जे का अभ्‍यास, तोपखाने से की भारी गोलाबारी  

गत वर्ष भी सम्मानित हुए थे संजय

मध्य विद्यालय भिस्तीपाड़ा, धनबाद के शिक्षक संजय कुमार ने बताया कि विगत साल भी कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा बनाए गए गूगल फार्म पर तैयार किए गए माडल प्रश्नपत्र पर राज्य के 21 जिलों के छात्रों को अभ्यास करवाया गया. जिसका नतीजा यह निकला कि पिछले वर्ष धनबाद में कोरोना योद्धा के लिए सम्मानित किया गया.जिला स्तरीय पुरस्कार प्राप्त संजय कुमार के नाम पुरस्कारों की लंबी सूची है. कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा गूगल फार्म पर तैयार किए गए माडल प्रश्नपत्र पर राज्य के 24 जिलों के छात्र अभ्यास कर रहे हैं. शिक्षक संजय कुमार राज्य के 13 शिक्षकों में शामिल हैं, जिन्हें बेस्ट प्रेक्टिस के लिए सम्मान दिया गया है. उन्होंने महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि को याद करने के लिए एक कैलैंडर भी तैयार किया है. इसे भी पढ़ें -Jharkhand:">https://lagatar.in/jharkhand-monsoon-is-getting-active-again-rain-at-many-places/143019/">Jharkhand:

फिर सक्रिय हो रहा मॉनसून, कई जगहों पर बारिश

शिक्षक जो सम्मानित किये जायेंगे

धनबाद उपायुक्त जिन 5 शिक्षकों को सम्मानित करेंगे उनके नाम संजय कुमार (मध्य विद्यालय भिस्तीपाड़ा,धनबाद) , नीरज मोहन झा (मध्य विद्यालय छगलिया, निरसा -02),प्रमोद सिंह (चौधरी बालिका उच्च विद्यालय रेलवे कालोनी, भागा, झरिया),  विजय कुमार तांती (राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय गोविदपुर) तथा प्रेमलता (प्राथमिक विद्यालय हेटलीबांध, झरिया) हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp