चीन की सेना ने किया हिमालय की चोटी पर कब्जे का अभ्यास, तोपखाने से की भारी गोलाबारी
गत वर्ष भी सम्मानित हुए थे संजय
मध्य विद्यालय भिस्तीपाड़ा, धनबाद के शिक्षक संजय कुमार ने बताया कि विगत साल भी कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा बनाए गए गूगल फार्म पर तैयार किए गए माडल प्रश्नपत्र पर राज्य के 21 जिलों के छात्रों को अभ्यास करवाया गया. जिसका नतीजा यह निकला कि पिछले वर्ष धनबाद में कोरोना योद्धा के लिए सम्मानित किया गया.जिला स्तरीय पुरस्कार प्राप्त संजय कुमार के नाम पुरस्कारों की लंबी सूची है. कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा गूगल फार्म पर तैयार किए गए माडल प्रश्नपत्र पर राज्य के 24 जिलों के छात्र अभ्यास कर रहे हैं. शिक्षक संजय कुमार राज्य के 13 शिक्षकों में शामिल हैं, जिन्हें बेस्ट प्रेक्टिस के लिए सम्मान दिया गया है. उन्होंने महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि को याद करने के लिए एक कैलैंडर भी तैयार किया है. इसे भी पढ़ें -Jharkhand:">https://lagatar.in/jharkhand-monsoon-is-getting-active-again-rain-at-many-places/143019/">Jharkhand:फिर सक्रिय हो रहा मॉनसून, कई जगहों पर बारिश
Leave a Comment