मोहित कुमार दास को जिले में दूसरा व सौरभ चटर्जी को तीसरा स्थान
Dhanbad : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शुक्रवार को मैट्रिक (10वीं) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. धनबाद के वासेपुर स्थित मिल्लत हाई स्कूल की छात्रा फिजा फातिमा 98 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनी हैं. फिजा को राज्य में छठा स्थान मिला है. रवि महतो स्मारक उच्च विद्यालय महुदा के मोहित कुमार दास 97.6 प्रतिशत अंक के साथ जिले में दूसरे और इसी विद्यालय के सौरभ चटर्जी 97.4 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इस बार परीक्षा में धनबाद जिले से कुल 25205 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें 13134 प्रथम, 10569 द्वितीय और 1502 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. कुल 90.32 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि पिछले वर्ष 96.19 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. यानी इस बार रिजल्ट में 5.87 प्रतिशत की गिरावट आयी है. पर प्रथम श्रेणी में पास होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है.
धनबाद जिले का रिजल्ट एक नजर में
परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी : 25205
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण : 13134
द्वितीय श्रेणी : 10569
तृतीय श्रेणी : 1502
95 प्रतिशत से अधिक : 17
90 प्रतिशत अधिक : 279
80 प्रतिशत से अधिक : 2056
झरिया की करिश्मा को राज्य में तीसरा स्थान
जयरामपुर झरिया की छात्रा करिश्मा कुमारी ने परीक्षा में 98.40 प्रतिशत अंक लाकर राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है. करिश्मा ने इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग से परीक्षा दी थी और वर्तमान में कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही हैं. चूंकि करिश्मा का रजिस्ट्रेशन हजारीबाग से हुआ था, इसलिए उसे धनबाद के टॉप टेन में शामिल नहीं किया गया है.
जिले के टॉप-10
फिजा फातिमा, मिल्लत हाई स्कूल वासेपुर (98%)
मोहित कुमार दास, रवि महतो स्मारक उच्च विद्यालय महुदा (97.6%)
सौरभ चटर्जी, रवि महतो स्मारक उच्च विद्यालय महुदा (97.4%)
संदीप कुमार मंडल, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल गादी टुंडी (96.80%)
आयुष प्रसाद, एसएसएनएमएस हाई स्कूल आजाद सिजुआ (96.40%)
अजय महतो, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल गादी टुंडी (96.20%)
हसनैन अहमद, आरएमएस हाई स्कूल महुदा (96%)
शालिनी मिश्रा, एसएसवीएम रतनपुर टुंडी (96%)
हुस्ना नाज, मिल्लत हाई स्कूल वासेपुर (95.60%)
नीतू कुमारी, उत्क्रमित हाई स्कूल बिराजपुर गोविंदपुर (95.60%)
शुभांगी कुमारी, प्राणजीवन एकेडमी, धनबाद (95.40%)
ज्योति मिश्रा, एसएसएलएनटी बालिका प्लस टू हाई स्कूल (95.40%)
शालिनी कुमारी, मारवाड़ी हाई स्कूल झरिया (95.40%)
आदित्य साह, एसएसएनएमएस हाई स्कूल आजाद सिजुआ (95.40%) रवि रंजन पांडेय, उत्क्रमित हाई स्कूल बिराजपुर गोविंदपुर (95.40%)
चंदा कुमारी, आरएमएस हाई स्कूल महुदा (95%)
शिखा कुमारी, आरबीयूवी कतरास बाजार (95%)
नीरज बास्की, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल गादी टुंडी (95%)
शहरी स्कूल फिसड्डी, ग्रामीण दे रहे टॉपर
10वीं के रिजल्ट में शहर के सरकारी स्कूल फिसड्डी रहे. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल का हमेशा की तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा. पिछले कई वर्षों से यही स्थिति है. टॉप- 10 में शहर से दो स्कूल ही जगह बना पाए. इसमें भी एक ही सरकारी स्कूल एसएसएलएनटी बालिका प्लस टू हाई स्कूल है. बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय, एचई स्कूल, जिला स्कूल, अभय सुंदरी बालिका हाई स्कूल को टॉप- 10 में जगह नहीं मिली है. झरिया के बड़े स्कूल के छात्र इस सूची से बाहर रहे.
जिला टॉपर फिजा बनना चाहती हैं इंजीनियर
धनबाद जिला टॉपर वासेपुर की फिजा फातिमा ने बताया कि ठीक परीक्षा के समय ही उसकी तबीयत खराब हो गई थी. उसे लगा कि परीक्षा नहीं दे पाएगी, लेकिन हिम्मत नहीं हारी. दो दिनों तक इसी हालत में उसने परीक्षा दी. रिजल्ट आने के बाद उसके साथ पूरा परिवार और स्कूल के टीचर भी खुश हैं. उसकी चाहत आगे चलकर बेहतर संस्थान से इंजीनियरिंग करने की है. अपनी कामयाबी पर उसने कहा कि वह मोबाइल से दूर रही है. मोबाइल का इस्तेमाल उसने सिर्फ पढ़ाई के लिए किया है. फिजा के पिता सैयद रजा अहमद एनएचएआई में से सेवानिवृत्त हैं. उन्होंने बताया कि फिजा बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी रही है. जिला टॉपर बनने की खबर पाकर वासेपुर मिल्लत हाई स्कूल के प्राचार्य मो. नजीब समेत कई शिक्षक उसके घर पहुंचे और उसे मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : पिछले चुनाव में कम वोटिंग वाले बूथों की शिनाख्त करने का निर्देश
Leave a Reply