Search

धनबाद:  डेंगू संभावित क्षेत्र में हुई फॉगिंग, लार्वानाशी दवा का छिड़काव भी

एलाइजा टेस्ट में नहीं मिला एक भी पॉजिटिव

Dhanbad : जिला मुख्यालय व स्वास्थ्य केंद्र स्तर से गठित टीम ने शनिवार 16 सितंबर को धनबाद सदर के धनसार, मनईटांड़ व बरमसिया में कंटेनर सर्वे के साथ फॉगिंग और लार्वानाशी दवा का छिड़काव किया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. विभागीय रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को जिले से एक भी डेंगू का मरीज नहीं मिला. दूसरी ओर 9 व्यक्तियों की मलेरिया जांच के लिए रक्त पट्ट संग्रह किया गया. 9 रक्तपट्ट में से दो की आरडीके से भी जांच की गई. जांच में एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली. उधर, लोदना क्षेत्र के खपड़धौड़ा में भी कंटेनर सर्वे कराया गया. साथ ही लार्वानाशी दवा का छिड़काव भी किया गया. उस क्षेत्र से संभावित लक्षण वाले 4 मरीजों का रक्त नमूना एलाइजा टेस्ट के लिए लिया गया. मलेरिया जांच के लिए जो 35 रक्तपट्ट संग्रह किये गए थे, सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. शुक्रवार को मिले तीन डेंगू पीड़ित की तबीयत में सुधार बताया जा रहा है. तीनों मरीजों के घर में विभाग ने फॉगिंग कराई.

 बोकारो भेजे गए रक्त नमूनों की रिपोर्ट भी निगेटिव

किट के अभाव में जिले में एलाइजा टेस्ट शुरू नहीं हो सका था. इस वजह से कुल 16 रक्त नमूनों को जांच के लिए बोकारो भेजा गया था. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को जांच रिपोर्ट मिली. हालांकि राहत की बात रही कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव है. बताते चलें कि जिले से अब तक एलाइजा जांच में 15 डेंगू पीड़ित मिल चुके हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp