प्रथम विजेता आमटाल बॉयज टीम को मिले ₹25000 , द्वितीय स्थान पर रोहित स्पोर्टिंग क्लब
Bhuli: राजा स्पोर्टिंग क्लब ने भूली बस्ती फुटबॉल ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया. टूर्नामेंट में कल 15 अगस्त को 16 टीमों ने भाग लिया फाइनल में प्रथम विजेता आमतटाल बॉयज आमटाल रहा. टीम को ₹25000 का प्रथम पुरस्कार के साथ ट्रॉफी दी गई. दूसरे स्थान वाली टीम लेट रोहित स्पोर्टिंग क्लब को 16,000 की राशि के साथ ट्रॉफी दी गई. मुख्य अतिथि वरीय कांग्रेस नेता अशोक सिंह, विशिष्ट अतिथि भूली ओपी प्रभारी रोशन बाड़ा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह योगी, खरनी पंचायत मुखिया मनोज हाड़ी, तारा टाड़ प्रभारी प्रदीप कुमार महतो,जिला महासचिव गंगा वाल्मीकि, ओबीसी नगर अध्यक्ष अरुण कुमार मंडल, एसी नगर अध्यक्ष अजय चौधरी उर्फ गुड्डू,समाजसेवी संजय पंडित,हरि महतो, राजु प्रसाद हरि, गोपाल महतो, उपस्थित हुए। टूर्नामेंट को सफल बनाने में राजा स्पोर्टिंग क्लब के सदस्य लखन महतो रोहित महतो दीपक महतो उमा शंकर महतो प्रकाश महतो धूमा महतो रोशन पौदार दिलीप महतो विक्रम रवानी कुणाल महतो राजीव कुमार महतो पूरे आयोजन में सक्रिय रहे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment