Search

धनबाद : कर्ज़ नहीं चुकाने पर महिला के घर का ताला तोड़कर सामान उठाया

कुमारधुबी की घटना,महिला समूह ने ललिता देवी को  दिलाया था कर्ज

Maithon : कुमारधुबी क्षेत्र के महिला समूह के ऋण के जाल में कई महिलायें फंस चुकी हैं. कर्ज के बोझ तले दबकर कई परिवार घर छोड़कर भागने को मजबूर हैं. ऐसा ही एक मामला 3 जुलाई सोमवार को शिवलीबाड़ी मुंडा धौड़ा बाउरी टोला में सामने आया. महिला समूह का कर्ज नहीं चुकाने के कारण ललिता देवी पति व बच्चों के साथ घर छोड़कर चली गई. कर्ज का बोझ अब समूह की अन्य महिलाओं पर आ गया. इससे नाराज समूह की 4-5 महिलायें ललिता देवी के घर पर पहुंचीं और ताला तोड़कर सारा सामान उठा ले गईं. मोहल्ले के लोगों ने इसका विरोध किया, तो जमकर हंगामा शुरू हो गया. लोगों ने कहा कि ललिता देवी की गैरमौजूदगी में घर का ताला तोड़ना ग़लत है. समूह का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है. उन्हें पापड़, मोमबत्ती, चूड़ी, अगरबत्ती सहित अन्य स्वरोजगार से जोड़ना है.  लेकिन यहां सदस्यों को रोजगार से जोड़े बिना ही लोन दे दिया जाता है. आर्थिक तंगी के कारण लोन का पैसा परिवार की जरूरतों में खर्च हो जाता है. बैंक भी ब्याज के चक्कर में बिना सोचे9 समझे गरीब परिवारों को लोन दे देता है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-reconstitution-of-3-panchayat-committees-of-jmm-in-agyarkund/">धनबाद

: एग्यारकुंड में झामुमो की 3 पंचायत समितियों का पुनर्गठन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp