ग्राहकों से योजनाओं के लाभ के लिए बिचौलियों के चक्कर में ना पड़ने की अपील
Nirsa : कलियासोल प्रखंड क्षेत्र के पिण्ड्राहाट मोड़ स्थित इंडियन बैंक मे बुधवार 23 अगस्त को इंडियन बैंक के पिण्ड्राहाट शाखा प्रबंधक जयराम कुमार साव की अध्यक्षता मे क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई. बैठक मे बैंक ग्राहकों की समस्या पर चर्चा की गई. किसी प्रकार की कठिनाई होने पर सीधे प्रबंधक से बात कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया. साथ ही केसीसी सहित किसी भी स्कीम का लाभ लेने के लिए बिचौलियों के चक्कर में ना पड़ने की अपील की गई.
प्रखंड प्रमुख विवेक मंडल ने कहा कि इस बात की चर्चा सभी मुखिया अपने अपने पंचायतों मे ग्रामीणों के साथ करें ताकि किसी भी ग्रामीण को बैंक संबंधित कार्यों मे कठिनाई ना हो. बैठक मे मुख्य रूप से शाखा प्रबंधन जयराम कुमार साव, प्रमुख विवेक मंडल, मुखिया राजीव मंडल, पंचानन बाउरी, हेमलाल मुर्मू, सोम मराण्डी सहित पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : गौशाला के मार्केट कॉम्प्लेक्स व आवास को 15 दिनों में खाली करने का आदेश
Leave a Reply