जेसी मल्लिक रोड स्थित मंदिर में भाजपा नेता ने की मां जगदंबा से आराधना
Dhanbad : चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर हीरापुर के जेसी मल्लिक रोड स्थित दुर्गा मंदिर में भाजपा नेता सह जनता श्रमिक संघ के केंद्रीय सचिव मुकेश पांडे की अगुवाई में बुधवार 23 अगस्त को पूजा अर्चना की गई. इस दौरान मां जगदंबा की अराधना की गई और हवन कर सफलता की कामना की गई. इस अवसर पर मिथिलेश राम, अखिलेश झा, विकास साव, आशुतोष पांडेय, राजा राम दत्ता, संतोष सिंह, सागर पांडेय, विजय कुमार रजक, सरोज शुक्ला, उमेश सिंह, संजय मुखर्जी, सुरेश साव, बबलू यादव, रंजीत प्रसाद, ओम सोनी, बंटी रिटोलिया के साथ दर्जनों उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-jharia-coalfield-bachao-samiti-appeals-for-immediate-protection-of-the-people-of-the-fire-affected-area/">यहभी पढ़ें : धनबाद : झरिया कोलफील्ड बचाओ समिति ने अग्नि प्रभावित क्षेत्र के लोगों की तत्काल सुरक्षा की लगाई गुहार [wpse_comments_template]
Leave a Comment