पौधे लगाने से होती है सांस की खेती : एके मंजूल
Rajganj : राजगंज के दलूडीह में वन विभाग की ओर से पर्यावरण को बचाने के लिए गुरुवार 20 जुलाई की दोपहर को फलदार और छायादार पौधे लगाए गये. इस दौरान वन विभाग के अधिकारी सहित स्थानीय मुखिया व अन्य लोग उपस्थित रहे. वन विभाग के अधिकारी एके मंजूल ने बताया कि जिस तरह से किसान अनाज के लिए खेती करते हैं, उसी तरह पौधे लगाने से सांस की खेती होती है. जीवन को बचाने और पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के लिए सभी को अपने जीवन में पौधे लगाने चाहिए. पौधे लगाने के साथ-साथ उनके वृक्ष बनने तक उनका ख़्याल रखना भी लोगों की जिम्मेवारी है. कहा कि पूरे प्रमंडल में हज़ारो वृक्ष लगाने का संकल्प है. यह">https://lagatar.in/dhanbad-completion-of-english-week-at-rajkamal-saraswati-vidya-mandir/">यहभी पढ़ें : धनबाद : राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में अंग्रेजी सप्ताह का समापन [wpse_comments_template]
Leave a Comment