Search

धनबादः नागरिक सुरक्षा मंच का गठन, ज्वलंत समस्याओं को लेकर जनआंदोलन का ऐलान

Dhanbad : धनबाद कोयलांचल की गंभीर और लंबे समय से लंबित समस्याओं के समाधान के लिए नागरिक सुरक्षा मंच का गठन किया गया है. इसको लेकर शुक्रवार को शहर के एक होटल में बैठक हुई. बैठक में शहर व आसपास के क्षेत्रों से जुड़े विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. इसमें कोयलांचल में भूमिगत आग, जहरीली गैस रिसाव, पर्यावरण प्रदूषण, विस्थापन, पुनर्वास और रोजगार जैसे ज्वलंत जनमुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.


वक्ताओं ने इन समस्याओं के समाधान के लिए लोकतांत्रिक तरीके से व्यापक जनआंदोलन शुरू करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की शुरुआत में केंदुआडीह राजपूत बस्ती में जहरीली गैस रिसाव से हुई दो लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया. मंच के सदस्यों ने मृतकों के आश्रित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने व प्रत्येक पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि कोयलांचल में फैली भूमिगत आग और उससे उत्पन्न जहरीली गैस से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. डीजीएमएस और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की लापरवाही के कारण स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है.


उन्होंने संबंधित विभागों से अविलंब ठोस और प्रभावी कार्रवाई की मांग की. मंच ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो 26 दिसंबर को रणधीर वर्मा चौक पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद 19 जनवरी को डीजीएमएस के मुख्य द्वार पर जोरदार आंदोलन किया जाएगा. इसके साथ ही पूरे कोयलांचल क्षेत्र में जन-जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp