धनबाद : पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा विधायकों ने देखी ‘द कश्मीर फाइल्स’
Dhanbad : रांची PVR मल्टीप्लेक्स में 15 मार्च को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास सहित भाजपा विधायकों के साथ फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी. फ़िल्म देखने के बाद विधायक ढुल्लू महतो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का कोटि कोटि आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि जबसे कश्मीर में धारा 370 हटी है, अमन चैन कायम हुआ है. .पत्थरबाज लापता हो गए. पत्थरबाजों को बीजा से वंचित किया गया. कश्मीर में पंचायत एवं डीडीसी का चुनाव होने से गांव की सरकार बहाल हुई. यही नही केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ भी गांव के लोगों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में सत्ता का विकेंद्रीकरण हुआ है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment