Dhanbad : पहलगाम आतंकी हमले ने देशभर में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है. धनबाद निवासी सेना से रिटायर्ड कर्नल जेके सिंह भी इस हमले से मर्माहत हैं. उन्होंने पएम मोदी को पत्र लिखकर एक बार फिर सेना में बहाल किए जाने की अनुमति मांगी है. कर्नल जेके सिंह सेना की कैवेलरी यूनिट से रिटायर्ड अधिकारी हैं. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि 31 वर्षों तक भारतीय सेना में सेवा की है, जिनमें से 14 वर्ष जम्मू-कश्मीर में बिताए हैं. इस दौरान वे उत्तर कश्मीर में पैरा कमांडो के रूप में और बाद में दक्षिण कश्मीर के संवेदनशील इलाकों अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पहलगाम में आतंकवाद विरोधी अभियानों का नेतृत्व करते रहे. वर्दी पहनते समय उन्होंने देश के लिए जीने-मरने की कसम खाई थी और आज भी उनका यह प्रण उनके हृदय में ज्यों का त्यों जीवित है. पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने उन्हें झकझोर दिया है और वह एक बार फिर मातृभूमि की रक्षा के लिए सेना में शामिल होने को तैयार हैं. यह भी पढ़ें : जाति">https://lagatar.in/modi-governments-seal-on-caste-census-congress-rjd-said-this-is-our-victory/">जाति
जनगणना पर मोदी सरकार की मुहर, कांग्रेस-राजद ने कहा, यह हमारी जीत

धनबाद : पूर्व कर्नल ने पीएम से मांगी सेना में दोबारा बहाली की अनुमति
