Dhanbad : धनबाद महिला थाना प्रभारी पूजा कुमारी और पूर्व पार्षद निर्मल मुखर्जी के बीच रविवार को हीरापुर बाजार में भिड़ंत हो गई. बाद में महिला थाना प्रभारी ने धनबाद थाने को खबर दी और निर्मल मुखर्जी को कई घंटे थाने में बिताना पड़ा. बताते हैं कि हीरापुर में निर्मल मुखर्जी अपनी बाइक पर सवार थे, तभी महिला थाना प्रभारी अपने वाहन से उधर से गुजर रही थीं. थाना प्रभारी जो ड्रेस में नहीं थीं, ने पूर्व पार्षद से कहा कि गाड़ी हटाइए. इस पर पूर्व पार्षद ने कहा- अपना रास्ता देखो. इसी बात पर दोनों में बकझक होने लगी और सड़क पर भीड़ जुट गई. मामला बिगड़ता देख महिला थाना प्रभारी ने धनबाद थाने को फोन कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंची और निर्मल मुखर्जी को पकड़कर थाने ले गई. निर्मल पुलिस वाहन में बैठने से कतरा रहे थे, लेकिन जबरन उन्हें बैठाकर ले जाया गया. सूचना मिलते ही निर्मल के कई समर्थक थाना पहुंचे. करीब तीन घंटे बाद पूर्व पार्षद को थाने से छोड़ दिया गया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-if-not-admitted-to-aiims-delhi-former-mla-sanjeev-singh-will-stay-in-tihar/">धनबाद
: एम्स दिल्ली में भर्ती नहीं हुए तो तिहाड़ में रहेंगे पूर्व विधायक संजीव सिंह [wpse_comments_template]

धनबाद : पूर्व पार्षद और महिला थाना प्रभारी भिड़े बीच बाजार
