Search

धनबाद : छठी पुण्यतिथि पर याद किये गए पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह

Jharia : झरिया (Jharia)  जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) एवं नीरज सिंह स्मृति मंच की ओर से मंगलवार 21 मार्च को बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू ग्राउंड में धनबाद नगर निगम के पहले उपमहापौर नीरज सिंह, घलटू महतो, अशोक यादव व प्राइवेट बॉडीगार्ड मुन्ना तिवारी की छठी पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई. जनता मजदूर संघ ( बच्चा गुट ) , कांग्रेस झरिया व धनबाद जिला के वरिष्ठ नेता मन्नान मलिक, संतोष सिंह व किन्नर समाज के कई लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा. नेताओं ने दिन को कोयलांचल का काला दिवस के रूप में याद किया. 20 मार्च को 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया था जिसका समापन 21 मार्च को हुआ. नीरज सिंह के चाहने वालों ने कहा कि जब हम इस तरह के एक विशेष जन नेता को खो देते हैं, तो समय रुकता प्रतीत होता है. हालांकि समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े शोषित और पीड़ित वर्ग के चेहरे पर मुस्कान ला सकें तो वह नीरज भैया को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. सभा में सुभाष सिंह, मुन्ना सिंह, शेखर तिवारी, राम कृष्ण पाठक, सुग्रीव सिंह, मलू सिंह, सुबोध सिंह, अक्षय कुमार यादव, सुधीर सिंह, सूरज सिंह, आर के पाठक, रत्नेश यादव, अशोक बर्णवाल, रामजी सिंह, गणेश बहादुर सिंह,  राजेंद्र साहू,  मनोहर राजवार,  शिव शम्भू प्रसाद, पिंटू तुरी, राम दुलारी, महेश शर्मा,  कुंदन मोदक, सोनू साव, प्रदीप चर्न्द्रा, चंडी बनर्जी,  अशोक रवानी, राजेश सिंह राजपूत, सुमंतो मुखर्जी, अशोक लाल बर्णवाल, कुंदन बर्नवाल, मीर फिरोज, अशोक चंद्रवंशी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp