Dhanbad : झरिया विधायक रागिनी सिंह के झरिया के कतरास मोड़ स्थित पुराने कार्यालय में शनिवार को अपराधी घुसे और जाते समय कार्यालय के बाहर फायरिंग कर फरार हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. जानकारी मिलते ही रागिनी सिंह कार्यालय पहुंचीं और झरिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. रागिनी सिंह ने आरोप लगाया कि यह हमला पूर्व विधायक पूर्णिमा सिंह के देवर एकलव्य सिंह व हर्ष सिंह ने कराया है. ये लोग चुनाव हारने के बाद हताश होकर मुझे नुकसान पहुंचाना चाहते हेँ.
विधायक ने कहा कि पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो चुकी है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि 14 वर्षों से फरार रामधीर सिंह का पुत्र शशि सिंह व नवीन सिंह उर्फ रतीश सिंह मुझे डराने के उद्देश्य से कार्यालय में घुसे और कुछ देर बाद कार्यालय से निकल कर फायरिंग कर फरार हो गए. उन्होंने राज्य सरकार से मामले की गंभीरता से जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर विधायक सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या हाल होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कुमारधुबी में दिनदहाड़े घर का दरवाजा तोड़कर 50 हजार की चोरी