Dhanbad : मगही, भोजपुरी, मैथिली संस्कृति बचाओ मंच ने इन तीनों भाषाओं की उपेक्षा पर रोष जताया है. मंच की ओर से शुक्रवार 25 मार्च को धनबाद के गांधी सेवा सदन में आयोजित प्रेसवार्ता संयोजक मदन राम व वार्ड पार्षद शैलेंद्र सिंह ने कहा कि मगही, भोजपुरी व मैथली भाषा को धनबाद व बोकारो जिले में स्थानीय भाषा की सूची में शामिल करने का मुद्दा विधायकों ने विधानसभा के बजट सत्र में नहीं उठाया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. तीनों भाषाओं को स्थानीय भाषा की सूची में शामिल कराने के लिए मंच का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. इसके तहत 27 मार्च को धनबाद विधायक राज सिन्हा व 31 मार्च को झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के आवास का घेराव किया जएगा. वहीं, 4 अप्रैल को सांसद पशुपतिनाथ सिंह के आवास का भी घेराव किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कतरास के हनुमान मेंशन पर नगर निगम का 46 . 44 लाख बकाया
Leave a Reply