सभी शाखाओं में किया गया झंडोत्तोलन, मजदूर हित में संघर्ष का संकल्प दोहराया
Katras/Baghmara : भारतीय मजदूर संघ का 69वां स्थापना दिवस बीसीसीएल ब्लॉक टू क्षेत्र के सभी शाखाओं में रविवार 23 जुलाई को मनाया गया. इस मौके पर धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने सामूहिक रूप से सभी शाखाओं में जा जाकर झंडोत्तोलन किया. वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय दत्तोपंत ठेंगड़ी ने आज ही के दिन 23 जुलाई 1955 कों भोपाल में भारतीय मजदूर संघ की स्थापना की थी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से धकोकस के योगेंद्र सिंह, क्षेत्रीय सचिव उत्तम कुमार पाण्डेय, राजेंद्र प्रसाद, राम कुमार पांडे, केके सिन्हा, चंडी प्रसाद, खेपा कमार, रणविजय कुमार, भरत पांडे, सौरव सुमन, रामनाथ, रतिलाल महतो, मनोज कुमार सिंह, राम पदो राय, जगदीश मोदी समेत अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-mobile-repairing-machine-and-cash-stolen-police-recovered-the-machine/">यहभी पढ़ें : धनबाद : मोबाइल रिपेयरिंग मशीन व नगद की चोरी, पुलिस ने मशीन किया बरामद [wpse_comments_template]
Leave a Comment