Search

धनबाद:  24 सैंपलों की जांच में चार लोग मिले डेंगू पॉजिटिव

डेंगू मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में किया गया भर्ती

Dhanbad :धनबाद में डेंगू  अपना पांव पसारने लगा है.  बुधवार 13 सितंबर को 24 संदिग्ध लोगों की शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एलाइजा जांच की गई. इसमें 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. चारों मरीज मंगलवार से ही अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. सभी झरिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इधर सर्वे अभियान में 13 लोगों को डेंगू के लक्षण पाए गए हैं. इसमें 11 लोग झरिया के लोढ़ा क्षेत्र में रहने वाले हैं, जबकि दो लोग धनबाद शहर के हैं। दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही 11 मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

लगातार चलेगा जागरुकता अभियान

जिले में लगातार डेंगू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सजग हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की प्रखंड स्तरीय कमेटी जागरूकता अभियान चला रही है. टीम घर-घर जाकर लोगों की जांच भी कर रही है। दो डेंगू के मरीज मिलने के बाद उन क्षेत्रों में बचाव के उपाय किए गए हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp