Search

धनबाद: सुदामडीह में पकड़े गए अवैध कोयला लदे चार ट्रक

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) कोयलांचल में अवैध कोयले का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहला मामला सुलझ भी नहीं पाता कि दूसरी जगह http://अवैध

कोयला टपाने का मामला">अवैध कोयला टपाने का मामला पकड़ा जाता है. सिर्फ पकड़ा ही जाता है, कार्रवाई शायद ही हो पाती है.  सीआईएसएफ की टीम ने 2 मई सोमवार को सुदामडीह थाना अंतर्गत बिरसा पुल के समीप छापेमारी की और कोयला लदे 4 ट्रक पकड़े. ट्रकों के नंबर हैं JH11Q-2068, JH10AD- 9615, JH10BK- 1143 और JH10AP-9864. सभी ट्रक पुलिस के हवाले कर दिये गए हैं.

  पकड़े जाते रहे हैं ट्रक, कार्रवाई नहीं होती

तीन दिन पहले भौरा इजे एरिया महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ के सहयोग से अवैध कोयला लदे 5 ट्रक पकड़े थे. इन ट्रकों को भी सीआईएसएफ की टीम ने सुदामडीह पुलिस को सौंप दिया था. अभी तक क्या कार्रवाई हुई, किसी को पता नहीं. पुलिस कहती है अभी जांच पड़ताल जारी है. भौरा">https://www.bhaskar.com/jharkhand/dhanbad/news/lb-singh39s-bhajra-ej-area-for-a-outsourcing-patches-114004-4664596.html">भौरा

इजे एरिया के एजेंट उपेंद्र सिंह ने कहा था कि जिन ट्रकों को पकड़ा गया है, उनका ड्राइवर रास्ता भटक गया था. फिलहाल सुदामडीह पुलिस इस मामले में भी जांच पड़ताल कर रही है. मीड़िया के सवाल पर पुलिस और सीआईएसएफ कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. यह">https://lagatar.in/dhanbad-jita-angry-due-to-slowness-of-administration-in-ranjit-murder-case/">यह

भी पढ़ें : धनबाद: रंजीत हत्याकांड में प्रशासन की सुस्ती से JITA नाराज [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-jita-angry-due-to-slowness-of-administration-in-ranjit-murder-case/">

       

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp