Baghmara : मुरलीडीह 20/21 पिट्स कोलियरी में 19 मार्च शनिवार की देर रात लोहा चोरी करते चार युवकों को भाटडीह ओपी प्रभारी बिरेंद्र कुमार ने रंगे हाथ धर दबोचा. ओपी प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग कोलियरी में घुसे है और लोहा चुरा कर ले जा रहे हैं. इस सूचना के आधार पर टीम बना कर घेरा बंदी की गई और सभी चार युवकों को चोरी करते हुए पकडा गया. गिरोह के मुख्य सरगना को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है. जल्द ही वह भी सलाखों के पीछे होगा. ग्रामीणों ने कहा कि मुरलीडीह, महुदा में आए दिन चोरी होती रहती है. पुलिस प्रशासन को चोरी रोकने का प्रयास करना चाहिए. यह भी पढ़ें : निरसा:">https://lagatar.in/nirsa-death-of-mpl-worker-relatives-demonstrated-for-planning/">निरसा:
एमपीएल कर्मी की मौत, परिजनों ने नियोजन के लिए किया प्रदर्शन [wpse_comments_template]
धनबाद : मुरलीडीह कोलियरी में चार युवक लोहा चोरी करते पकड़ाये

Leave a Comment