जिले के निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी संदीप सिंह ने चौथे चरण के पंचायत चुनाव की अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी की. इस चरण में जिले के दो प्रखंडों निरसा व गोविंदपुर में चुनाव होंगे. इसके तहत 30 अप्रैल से 6 मई तक सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन दाखिल होगा. 7 व 9 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 10 व 11 मई को नाम वापसी तथा 12 मई को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया जाएगा. 27 मई को सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान होगा. वहीं, 31 मई को तीसरे चरण के साथ ही चौथे चरण की भी मतगणना होगी. डीसी ने यह जनकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. निरसा के वोटों की गिनती के लिए गुरुनानक कॉलेज भूदा, जबकि गोविंदपुर के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद को मतगणना केंद्र बनाया गया है. चौथे चरण में 2 लाख 88 हजार 633 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि चौथे चरण के मतदान के लिए 532 भवन में 785 बूथ बनाए गए हैं. निरसा में 293 व गोविंदपुर में 492 मतदान केंद्र हैं. डीसी ने लोगों से चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने करने की अपील की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजीत कुमार, डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल मौजूद थे.
539 पद महिलाओं के लिए रिजर्व
चौथे चरण के चुनाव में जिला परिषद के 8, पंचायत समिति सदस्य के 78, मुखिया के 66 व वार्ड सदस्य के 785 पद यानी कुल 937 सीटों पर मतदान होगा. इनमें 539 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.इन पदाधिकारियों की देखरेख में होगा चुनाव
जिला परिषद सदस्य के लिए निरसा के निर्वाची पदाधिकारी निदेशक डीआरडीए मुमताज अली व गोविंदपुर के लिए अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता होंगे. पंचायत समिति सदस्य गोविंदपुर के लिए निर्वाची पदाधिकारी धनबाद के एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी व निरसा के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता सतीश चंद्रा निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए हैं. वहीं, मुखिया के लिए संबंधित प्रखंड के सीओ तथा वार्ड सदस्य के लिए संबंधित प्रखंड के बीडीओ निर्वाची पदाधिकारी होंगे.उम्मीदवारों को देना होगा स्वघोषणा पत्र
पंचायत चुनाव में नामांकन के लिए वार्ड सदस्यों को स्वघोषणा परिशिष्ट 3 में करनी होगी. मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद सदस्यों को परिशिष्ट 4 के साथ शपथपत्र प्रथम श्रेणी के दंडाधिकारी या नोटरी के समक्ष दाखिल करना होगा. सभी पदों के लिए प्रपत्र 29 में शपथपत्र दाखिल करना होगा. वार्ड सदस्य स्वसत्यापित शपथपत्र प्रपत्र 29 में समर्पित करेंगे. मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद के सदस्य प्रपत्र 29 में शपथपत्र नोटरी या अन्य पदाधिकारी के समक्ष सत्यापित कराएंगे.सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम : एसएसपी
धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि चुनाव भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी. सभी बूथों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=299475&action=edit">धनबाद: कुलपति सिंडिकेट के चंगुल में, ले रहे गलत निर्णय- एसोसिएशन [wpse_comments_template]

Leave a Comment