Search

धनबाद:  मारवाड़ी युवा मंच गोविंदपुर का नि:शुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर जून में

  Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) मारवाड़ी युवा मंच गोविंदपुर एवं गोविंदपुर उन्नति शाखा 26 से 28 जून तक निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर लगाएगी. शिविर में दिव्यांग एवं किसी हादसे या अन्य कारणों से अपने पैर गंवा बैठे लोगों का निःशुल्क पैर प्रत्यारोपण किया जाएगा. यह जानकारी मारवाड़ी युवा मंच गोविंदपुर शाखा के सचिव कुणाल केजरीवाल ने 28 मई शनिवार को दी. उन्होंने कहा कि तमाम नेक कार्य मंच द्वारा किया जाता है. इस बार भी मारवाड़ी युवा मंच की पहल पर इसे किया जा रहा है.  उन्होंने कहा कि इसके लिए पंजीकरण प्रारंभ कर दिया गया है. लोग हमारे कार्यालय पहुंचकर पहले ही पंजीकरण करा सकते हैं. पंजीकरण केंद्र की पूरी जानकारी के साथ मोबाइल नंबर भी लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. श्री केजरीवाल ने बताया कि कृत्रिम पैर के सहारे कोई भी व्यक्ति पहाड़ चढ़ सकता है, नृत्य कर सकता है, साइकिल भी चला सकता है. उन्होंने विशेष जानकारी के लिए टेलीफोन नंबर भी जारी कर रखा है. 98351 91218 कोमा 9430 3262 कोमा 95722 87686 पर संपर्क कर लोक जानकारी ले सकते हैं. इस मौके पर गोविंदपुर शाखा अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, उन्नत शाखा अध्यक्ष स्नेह अग्रवाल, गोविंपुर सचिव कृष्णा केजरीवाल,  उन्नत शाखा सचिव स्नेह बंसल, संयोजक साहिल सरिया सहित अन्य लोग मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-corporation-started-action-measured-shops-in-old-market-then-bulldozers-ran-in-matkuria/">धनबाद:

निगम ने की शुरू की कार्रवाई, पुराना बाजार में दुकानों की मापी तो मटकुरिया में चला बुलडोजर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp