Search

धनबाद : कुस्तौर क्षेत्रीय अस्पताल में शिविर में 56 लोगों की नि:शुल्क जांच

Putki : बीसीसीएल पीबी एरिया के कुस्तौर स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में 2 जनवरी को नि:शुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में आए 56 जरूरतमंद लोगों के अलावा अस्पताल कर्मियों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई. सीएमओ डॉ. झूलन मुखर्जी व डॉ. शशि कुमार रवि ने लोगों बीपी, शुगर, पल्मोनरी फंक्शन आदि की जांचकर उचित डाइट की सलाह दी. शिविर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया और सैनेटाइजर के प्रयोग की विधि बताई गई. उन्हें स्वास्थ के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी गई. जांच टीम में रमेश कुमार बलौटिया, बिनोद कुमार मीणा, धीरेंद्र सिंह, अरुण कुमार, राजेश कुमार, सत्यनारायण सहित अन्य अस्पताल कर्मी शामिल थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-seeing-the-arrangement-of-the-old-age-home-the-dc-got-angry-instructed-to-repair-the-bed-toilet-kitchen/">धनबाद

: वृद्धाश्रम की व्यवस्था देख भड़के डीसी, बेड, टॉयलेट, किचन दुरुस्त करने का निर्देश  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp