Dhanbad : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिम्मदारी निभाने की बारीकियों से परिचित कराने के लिए उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह ने सोमवार 11 अप्रैल को समाहरणालय में सभी निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) तथा कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि सभी निर्वाची पदाधिकारी आरओ हैंडबुक का बारीकी से अध्ययन करें. चुनाव आयोग के हर निर्देश का अनुपालन करें. नामांकन से लेकर मतगणना तक अपने दायित्व की कार्ययोजना बनाएं. मतगणना तक हर गतिविधि की वीडियोग्राफी कराएं.
16 अप्रैल से शुरू उम्मीदवारों के नामांकन तथा स्क्रुटनी, सिंबल एलॉटमेंट, डिस्पैच, क्लस्टर लोकेशन, रूट चार्ट, नजरी नक्शा सहित अन्य बिंदुओं की भी समीक्षा की गई. एसएसपी संजीव कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व फूलप्रूफ प्लानिंग करें. प्रत्येक बूथ का आकलन कर उसकी स्थिति तय करें. चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
बैठक में ग्रामीण एसपी रेष्मा रमेशन, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडेय, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद: बीपीएल बच्चों के एडमिशन को लेकर डीएसई औऱ कांग्रेसियों में तू-तू मैं-मैं