Search

धनबाद: चिरकुंडा के वार्ड 12 में नाली निर्माण नहीं होने से नागरिकों में रोष

Nirsa : निरसा (Nirsa) चिरकुंडा नगर परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या 12 स्थित नीचे लाइन में सकलदेव सिंह के घर के समीप चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय की ओर से नाला निर्माण अधर में लटका है. पिछले 1 वर्ष से नाला निर्माण का काम पूरा नहीं किया जा रहा है. स्थानीय लोगों में चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय के पदाधिकारी तथा वार्ड पार्षद के प्रति रोष व्याप्त है. आम लोगों का कहना है कि बरसात आ गई है और नाला नहीं बनने से सभी को घरों में गंदा पानी घुस जाने का डर सता रहा है. वार्ड संख्या 12 के निवासी सकलदेव सिंह ने कार्यालय में लिखित शिकायत की. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है. यह गंभीर विषय है. लोगों का सवाल है कि किसके दबाव में जांच नहीं की जा रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp