Dhanbad : गैल गैस लिमिटेड ने व्यापारिक संगठन जीटा महासचिव से धनबाद और गिरिडीह के उद्योगों में PNG और CNG गैस की उपलब्धता एवं भविष्य के प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की. गैल गैस लिमिटेड के सीनियर ऑफिसर मार्केटिंग सागर सक्सेना ने भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि गैल गैस लिमिटेड को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड ( पीएनजीआरबी ) द्वारा 9वीं बोली के तहत सितंबर 2018 को गिरिडीह और धनबाद जिले की शहरी गैस वितरण परियोजना के लिए अधिकृत किया गया है. इसके अलावा परियोजना की मुख्य विशेषताएं भी बताई. श्री सक्सेना ने कहा कि गिरिडीह, धनबाद जिले में सीजीडी परियोजना के तहत परिवहन क्षेत्र के लिए संपीड़ित प्राकृतिक गैस की आपूर्ति और घरेलू उद्योग और वाणिज्य इकाइयों के लिए प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की जाएगी. इसके अलावा सीजीडी परियोजना जिले में चरणबद्ध रूप से 7002 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को कवर करेगी. प्रथम चरण में जिले में 30 सीएनजी स्टेशन और लगभग 50,000 घरों को पाइप्ड प्राकृतिक गैस से जोड़ा जाएगा. जिले में प्रथम चरण में 650 इंच किलोमीटर का नेटवर्क बिछाया जाएगा तथा परियोजना से 51 लाख आबादी लाभान्वित होगी. इस परियोजना में कुल 21 चार्ज क्षेत्र हैं, जिनमें बलियापुर, धनबाद, केंदुआडीह, जोगता, गोविंदपुर, निरसा, चिरकुंडा, पूर्वी टुंडी, तोपचांची, टुंडी, बाघमारा , कतरास, बेंगाबाद, बिरनी, देवरी, धनवार, डुमरी, गांडेय, गावां, गिरिडीह, जमुआ आदि शामिल हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-people-of-little-dhauda-of-katras-are-worried-about-water/">धनबाद
: कतरास के लिटाइल धौड़ा के लोग पानी के लिए परेशान [wpse_comments_template]
धनबाद: गेल गैस लिमिटेड ने PNG और CNG को लेकर की जीटा महासचिव से चर्चा

Leave a Comment