Nirsa : निरसा (Nirsa) वरीय पुलिस अधीक्षक एवं उपायुक्त धनबाद के निर्देशानुसार अवैध उत्खनन के खिलाफ पूरे जिले में 15 से 25 सितम्बर तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार 19 सितंबर को गलफरबाड़ी पुलिस ने NS2 राजपुरा के पास छापेमारी अभियान चलाकर तीन साइकिल समेत 1 टन कोयला जब्त किया. गलफरबाड़ी ओपी के एएसआई सोमई मुंडा टीम के साथ गश्ती पर थे. गश्ती दल जैसे ही कापसारा जीटी रोड पहुंचा, साइकिल से कोयला ले जा रहे लोगों पर उनकी नजर पड़ी. पुलिस को देखते ही साइकिल छोड़ सभी लोग भाग निकले. पुलिस साइकिल समेत कोयला जब्त कर ओपी ले आई. बतातें चलें कि पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद स्थानीय लोगों द्वारा अवैध कोयला बोरियों में भरकर साइकिल एवं स्कूटर के माध्यम से आस पास के भट्ठों में खपाने का खेल बदस्तूर जारी है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-accused-of-misconduct-ramesh-convicted-hearing-on-the-point-of-punishment-on-september-20/">धनबाद
: दुराचार का आरोपी रमेश दोषी करार, सजा के बिंदु पर सुनवाई 20 सितंबर को [wpse_comments_template]
धनबाद: गलफरबाड़ी पुलिस ने जब्त किया 3 साइकिल समेत 1 टन कोयला
















































































Leave a Comment