Search

धनबाद : शहर में 31 को मनेगा गणेशोत्सव, जोर-शोर से हो रही तैयारी

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-truck-hit-the-car-in-mahuda-both-the-riders-including-the-woman-narrowly-survived/">(Dhanbad)

शहर और आसपास के क्षेत्रों में गणेशोत्सव की तैयारी जोर-शोर से शुरू है. गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को है. घर-परिवार में सुख-समृद्धि की कामना से श्रद्धालु प्रथम देवता की आराधना करेंगे. दो साल बाद गणेश पूजा भव्य तरीके से करने की तैयारी है. हीरापुर के तेलीपाड़ा और डिगवाडीह में इस अवसर पर मेला भी लगेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. पहले केवल डिगवाडीह के सर्कस मैदान में गणेश पूजा का आयोजन होता था. अब धीरे-धीरे शहर के अन्य हिस्सों में भी बड़े-बड़े पंडाल बनाकर गणेश पूजा होने लगी है. शहर के निरीक्षण भवन में आंध्र समाज की ओर से गणेशोत्सव मनाया जाएगा. वहीं, जगजीवन नगर स्थित मानस मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर पूजा होगी. जोड़ाफाटक स्थित शक्ति मंदिर, बेकार बांध व हाउसिंग कॉलोनी में भव्य आयोजन होगा. कोरोना महामारी की वजह से दो साल आयोजन नहीं हो पाया था, इसलिए इस बार गणेश पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है.

डिगवाडीह के विशाल पंडाल में पधारेंगे भगवान गणेश

डिगवाडीह स्थित सर्कस मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. मेला स्थल पर गणेश मंदिर का निर्माण भी हो चुका है. उपाध्यक्ष छोटू राम ने बताया कि मेला 31 अगस्त से 19 सितंबर तक चलेगा. संचालक पवन कुमार प्रजापति ने बताया कि इस वर्ष मेले में झूले, ब्रेक डांस, ड्रेगन ट्रेन, नौका, विदेशी झूले, रेंजर झूले, टोरा-टोरा, मौत का कुआं मुख्य आकर्षण रहेंगे. यहां पिछले 34 वर्ष से गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. वर्ष 1987 में मुकेश अग्रवाल ने छोटी तस्वीर रख कर पूजा की शुरुआत की थी. धीरे-धीरे यह वृहद् पैमाने पर किया जाने लगा. आयोजन कमेटी में अवध बिहारी राम, दिनेश यादव आदि शामिल हैं.

प्रथम देवता को लगेगा 51 किलो लड्डू का भोग

तेलीपाड़ा शिव-पार्वती मंदिर मैदान में गणेश पूजा के लिए भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. कमेटी के अध्यक्ष भोला सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान गणेश को 51 किलो लड्डू का भोग लगाया जाएगा. यहां वर्ष 2005 से पूजा का आयोजन हो रहा है. कोरोना काल में दो साल तक मेला नहीं लगा था. इस बार मेला तैयारी चल रही है. आयोजन में संरक्षक जगत महतो, भागी महतो, मुन्ना सिंह अहम भागीदारी निभा रहे हैं.

सिंदरी टीओपी मैदान में पंडाल पर दो लाख खर्च

सिंदरी के वार्ड 55 स्थित रांगामाटी टीओपी मैदान में गणेश पूजा का आयोजन किया जाएगा. संस्थापक अश्विनी मिश्रा उर्फ मिंटू मिश्रा ने बताया कि दो लाख रुपए की लागत से भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पश्चिम बंगाल के नदिया ज़िले के बेथुआ डोहरी गांव निवासी मुख्य आर्टिस्ट दिनेश विश्वास बीस कारीगरों के साथ पंडाल बनाने में जुटे हैं. आयोजन को सफल बनाने में पंडित बंशीधर मिश्रा, संस्थापक अश्विनी मिश्रा, महासचिव खखन पांडेय, रांगा दुबे, गुंजन सिंह, संजय सिंह, मो.  हकीम, जीतेन्द्र, परमानंद झा, महेन्द्र प्रसाद, मनोज सिंह, टुन्नी सिंह, सोनू सिंह आदि लगे हुए हैं.

मनईटांड़ में 4 दिन चलेगी पूजा, रोज भोग बंटेगा

श्री श्री गणेश पूजा समिति की ओर से मनईटांड़ बैंक कॉलोनी हरि मंदिर में गणेश पूजा का आयोजन होगा. चार दिवसीय गणेशोत्सव 31 अगस्त से शुरू होकर 3 सितंबर तक चलेगा. 3 को प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. रोज विधि-विधान से भगवान की पूजा के बाद शाम में खिजड़ी  भोग का वितरण किया जाएगा. दो सितंबर को पूजा-आरती के बाद दोपहर में प्रसाद का वितरण होगा. आयोजन में समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह, उपाध्यक्ष सुधांशु शेखर के साथ अन्य शामिल हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/tender-put-for-55-schemes-of-road-drain-in-dhanbad-municipal-corporation/">धनबाद

नगर निगम में रोड-नाली की 55 योजनाओं के लिए डाला टेंडर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp