विगत 3 मई को गोली से मारा गया था ढोलू
22 दिन पहले बुधवार 3 मई को ही फहीम के बड़े बेटे इकबाल और उसके सहयोगी पर गोली चली थी. जिसमें सहयोगी बबलू उर्फ ढोलू की जान चली गई थी. जख्मी इकबाल खान को दुर्गापुर मिशन अस्पताल भेज दिया गया था, जहां से वह कुछ दिन पहले स्वस्थ होकर घर वापस लौट आया है. इस बार भी संदेह प्रिंस खान गुट पर है. सूत्रों का कहना है कि बुधवार की रात गोली से घायल डबलू चाइना पहले प्रिंस खान के लिए काम करता था. बाद में इकबाल के साथ हो लिया और तब से वह प्रिंस खान की आंख का किरकिरी बना हुआ था. बताया जा रहा है कि अनवर उर्फ चाइना जमीन और कपड़ा को हॉल सेल का काम करता था और सूद पर भी पैसा लगाता था. आशंका जताई जा रही है कि सट्टा का खेल हो रहा था, जिसमें गोलीबारी की घटना घटी है.कहां हुई फायरिंग, किसी को पता नहीं
[caption id="attachment_648176" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> घटनास्थल पर पुलिस[/caption] सूचना मिलते ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार बिन्हा, बैंकमोड़ तथा भूली ओपी प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. मगर पुलिस को फायरिंग की सही जगह का पता नहीं चल सका. कोई यह बताने वाला भी नहीं था कि फायरिंग कहां हुई है. हालांकि मुस्लिम होटल के पास नवनिर्मित दुकान में पुलिस को बीयर की खाली बोतल व कुछ जोड़ी चप्पल मिली, जिससे पता चल रहा है कि संभवतः फायरिंग यहीं हुई होगी.
पुलिस कर रही होटल मालिक से पूछताछ
पुलिस मुस्लिम होटल के संचालक से भी पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि डबलू चाइना होटल के पास ही था. वह स्कूटी से घर जाने की तैयारी में था. तभी बाइक पर सवार कोई आया और डबलू पर फायरिंग कर फरार हो गया. गोली उसके कान के पास पीछे सिर में लगी, जो खोपड़ी में फंसी हुई है. पुलिस घटनास्थल के समीप आलम नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.चालू वर्ष में मई तक 3 हत्याएं
फरवरी 2021 से लेकर दिसंबर 2022 तक 5 हत्याएं हो चुकी हैं. 13 फरवरी 2021 को शजादे खान, 12 मई 2021 को लाला खान, 24 नवंबर 2021 को महताब आलम उर्फ नन्हे, 5 दिसंबर 2022 को अजय पासवान, 12 दिसंबर 2022 को शहबाज सिद्धकी उर्फ बबलू की हत्या हुई है. 2023 के 2 फरवरी में रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह,12 अप्रैल को बरवाअड्डा के जमीन कारोबारी राजकुमार साव व 3 मई को इकबाल के करीबी बबलू उर्फ ढोलू की गोली मारकर हत्या कर दी गई.बहस होने के बाद चली होगी गोली: डीएसपी
[caption id="attachment_648177" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="298" /> अरविंद बिन्हा, डीएसपी विधि व्यवस्था[/caption] डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि दारू पीने के बाद बहस हुई. इसके गोली चली होगी. उन्होंने कहा कि दो लोगों की चप्पल तथा दारू की बोतल मिली है. जांच जारी है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment