Search

धनबाद : गैंग्‍स ऑफ वासेपुर फिर सक्रिय, बड़ी घटना की आशंका

Dhanbad : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=305305&action=edit">

(Dhanbad) का चर्चित गैंग्स ऑफ वासेपुर फिर सुर्खियों में है. गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट-1 और पार्ट-2 को तो पूरा देश सि‍नेमा के पर्दे पर देख चुका है. अब पार्ट-3 को धनबाद के लोग लाइव देख रहे हैं. पार्ट-1 और पार्ट-2 में विलेन गैंगस्टर फहीम खान था. जबकि पार्ट-3 के लाइव पिक्चर में फहीम का भांजा प्रिंस खान विलेन है. प्रिंस खान वीडियो वायरल कर लोगों को लगातार धमका रहा है. वहीं, 7 मई की रात लाला खान हत्याकांड के आरोपी डब्लू अंसारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग और उससे एक दिन पहले अप्सरा बाजार के मालिक शमीम अंसारी के घर पर फायरिंग की घटना गैंग्‍स की सक्रियता की पुष्टि के लिए काफी है.

डब्‍लू अंसारी पर फायरिंग में दो को हिरासत में लिया

भूली के पांडरपाला स्थित भदरू मैदान में 7 मई की रात युवक डब्लू अंसारी को दौड़ाकर गोली मारी गई. अपराधियों ने ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग की, जिसमें तीन गोली डब्लू को लगी है. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच ले जाया गया. उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्‍टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे दुर्गापुर मिशन अस्पताल भेज दिया. वहां डब्लू की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद डीएसपी अमर कुमार पांडे, बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रमोद सिंह व  भूली ओपी प्रभारी संदीप बाघवार मौके पर पहुंचे और जांच की. इस मामले में देर रात दो युवकों को पूछताछ के लिए वासेपुर से हिरासत में लिया गया. पुलिस फिलहाल कुछ बताने से बच रही है.

7 दिन पहले जेल से छूटा है डब्‍लू , प्रिंस ने दी थी धमकी

डब्लू अंसारी के पिता अशरफ अंसारी ने कहा कि लाला खान हत्याकांड में डब्लू रेकी के आरोप में जेल में बंद था. वह छह-सात दिन पहले ही जेल से छूटा है. प्रिंस खान ने धमकी दी थी कि लाला खान हत्याकांड में शामिल लोगों को नहीं छोड़ेंगे. अशरफ अंसारी ने कहा कि प्रिंस खान ने ही अपने गुर्गे से डब्लू को गोली मरवाई है. ज्ञात हो कि डब्लू का पिता अशरफ अंसारी फहीम खान का ड्राइवर था.

डर से घर में कैद है कपड़ा व्‍यवसायी शमीम का परिवार

पुराना बाजार में अप्सरा ड्रेसेस के मालिक मो. शमीम के घर पर 6 मई की शाम ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग की गई थी. मो. शमीम का घर भूली ओपी क्षेत्र के आजाद नगर गफ्फार कॉलोनी में है. घटना से डरकर उन्‍होंने अपनी तीनों दुकानों को बंद कर दिया है. दहशत में आकर वे पूरे परिवार के साथ घर में कैद हो गए हैं. मो. शमीम ने बताया था कि प्रिंस खान ने धमकी दी थी कि जमीन के बदले 50 लाख दो नहीं तो छोटे सरकार तुम्हें और तुम्हारे परिवार को मार देंगे.

अपने गुर्गों से फायरिंग करवा रहा प्रिंस खान

प्रिंस खान वीडियो-ऑडियो व वाट्सएप मैसेज भेज कर लोगों को लगातार धमकि‍यां दे रहा है. अपने गुर्गों से फायरिंग करवा कर दहशत फैला रहा है. इससे वासेपुर और बैंक मोड़ का पूरा इलाका भय के माहौल में है. व्यवसाई भयभीत हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रिंस खान को पकड़ने में पुलिस विफल रही है. वही फायरिंग की दोनों घटनाओं के बार में  पुलिस कुछ भी बताने से बच रही है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=305489&action=edit">धनबाद

:  डॉ. समीर कुमार नेे कहा- पुलिस तीन शर्तें पूरी करे, उसके बाद ही लौटूंगा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp