Search

धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान के सहयोगी डोमा का अदालत में सरेंडर

Dhanbad : गैंगस्टर प्रिंस खान के सहयोगी नादो उर्फ डोमा टेंपूवाला ने रंगदारी मांगने और हमले के दो साल पुराने मामले में 5 मई को अदालत में सरेंडर किया. डोमा के अविवक्ता उदय कुमार भट्ट ने आरोपी की जमानत याचिका दाखिल करते हुए कोर्ट ने उसे जमानत देने का अनुरोध किया. अधिवक्ता की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए उसे जेल भेज दिया. आरोपी के खिलाफ न्यायालय से कुर्की का इश्तेजार जारी था.

घर बनाने से पहले पांच लाख रुपए रंगदारी मांगी 

आरोप है कि प्रिंस खान और उसके साथियों ने गुलाब मैदान लाला टोला में जमीन के लिए नींव खुदवा रहे सलीम उर्फ डोलू और उसके साथी अमिश पर हमला बोल कर उन्हें घायल कर दिया था. 12 फरवरी 2020 को इस मामले में डोलू की शिकायत पर बैंक मोड़ थाने में प्रिंस खान सहित सात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. आरा मोड़ निवासी डोलू ने अपनी शिकायत में कहा था कि वे लोग सुबह करीब साढ़े 11 बजे वासेपुर गुलाब मैदान लाला टोला में जमीन पर बुनियाद का काम करा रहे थे. इसी बीच नासिर खान का बेटा कमर मखदुमी रोड निवासी प्रिंस खान, मो. अनवर, भोमा राजा, आजम, आजम का पिता डोमा टेम्पू वाला, डिक्की और मटकुरिया रोड मंदिर के सामने रहनेवाला सैफी वहां पहुंचे. आरोपियों ने घर बनाने से पहले पांच लाख रुपए रंगदारी देने की बात कही. रुपए नहीं देने पर काम नहीं करने की धमकी दी. जब डोलू ने विरोध किया तो प्रिंस खान ने जान मारने की नीयत से डोलू पर रॉड से हमला बोल दिया. इससे डोलू का सिर और नाक पर गंभीर चोट लग गई. मौके पर डोलू का दोस्त अमिश भी मौजूद था. जब अमिश ने उसे बचाने की कोशिश की तो सैफी ने पिस्टल निकालकर अमिश पर फायर कर दिया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/schools-will-now-open-in-dhanbad-till-12-noon/">धनबाद

में अब 12 बजे तक खुलेंगे स्कूल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp