मधुबन व सोनारडीह से आधा दर्जन गुर्गे हो चुके हैं गिरफ्तार
फुसरो व सरायढेला गोलीकांड में संलिप्तता उजागर
Dhanbad : गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह का नेटवर्क अब धनबाद शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल चुका है. फुसरो की दो जेवर दुकानों में हुई गोलीबारी में गिरफ्तार आधा दर्जन गुर्गे मधुबन और सोनारडीह जैसे ग्रामीण क्षेत्रों के हैं. सिर्फ इतना ही नहीं ये लोग छोटे-मोटे अपराध को अंजाम देने वाले हैं, या फिर कुछ ऐसे भी हैं जिनका कोई आपराधिक बैक ग्राउंड तक नहीं है. कुल मिलाकर ये कहा जाए कि प्रिंस गिरोह में काम करने के लिए ऐसे ही युवाओं की तलाश की जा रही है, जो कम उम्र में ही अपराध की दुनिया में पांव रख चुके हैं. इन्हें पैसे और रुतबे का लालच देकर बड़े अपराध की तरफ धकेला जा रहा है.
ज्ञात हो कि धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान के नेटवर्क को तोड़ने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. अब तक गिरोह के 60 से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और जेल भी भेजा. बावजूद इसके प्रिंस का गिरोह आज भी बेलगाम है. धमकी और फायरिंग की घटनाओं में कोई खास कमी नहीं आई है. धनबाद में हाल ही में प्रिंस खान की तरफ से सर्वमंगला नर्सिंग होम के मालिक को धमकी दी गई. संजय सिंह गोली प्रकरण और सरयू राय और कृष्णा अग्रवाल को भी उसने सोशल मीडिया पर धमकाने वाला ऑडियो भेजा था. हालांकि पिछले दो महीने में धनबाद में कोई बड़ा मसला प्रिंस के कारण नहीं हुआ, लेकिन बोकारो के फुसरो में दो जेवर दुकानों में गोलीबारी की गई. दोनों दुकानदारों से बीस-बीस लाख की रंगदारी मांगी गई थी. छानबीन में पुलिस ने मधुबन व सोनारडीह ओपी क्षेत्र से पांच लोगों को दबोचा था. इनसे पूछताछ के बाद स्थानीय दो और युवकों के नाम भी प्रिंस गिरोह के साथ जुड़ गए. इनमें मनी तिवारी और शेख अमीर उर्फ गोजा शामिल है. मनी तिवारी को सरायढेला थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है, जबकि गोजा फरार हो चुका है. मनी तिवारी का नाम फुसरो गोलीकांड में पकड़े जा चुके अपराधियों ने लिया है. इधर मनी तिवारी से पूछताछ में पुलिस अन्य वारदातों में उसकी संलिप्तता के सबूत व सुराग तलाश रही है. फुसरो गोलीकांड में मधुबन के बिट्टू सोनार, गोलू कुमार सिंह, छोटू कुमार सिंह, अरविंद सोनार और रितुराज कुमार पकड़े जा चुके हैं. इसके बाद मनी तिवारी पकड़ा गया है. मनी से पूछताछ पूरी होने के बाद और गोजा शेख के पकड़े जाने के बाद कुछ और नए नाम भी सामने आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें : धनबाद : खुद को समय के अनुसार ढालें तभी मिलेगी स्वीकार्यता- निदेशक
[wpse_comments_template]